IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप को लेकर बात बन गई है. यह टूर्नामेंट 31 अगस्त से शुरू होगा. BCCI और PCB की ओर से इसके हाइब्रिड मॉडल के तहत खेलने पर सहमति जता दी गई है. इस बीच एशिया कप से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप 2023 के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 14 जुलाई से होनी है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
PAK टीम का हुआ ऐलानपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप 2023 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. यह टूर्नामेंट 14-23 जुलाई के बीच श्रीलंका में आयोजित होगा. इस टूर्नामेंट में आठ देश हिस्सा लेने वाले हैं. सभी की ‘ए’ टीमें ट्रॉफी इस ट्रॉफी को जीतने के लिए आपस में मुकाबला करेंगी. इस टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी मोहम्मद हारिस को सौंपी गई है. वहीं, ओमर बिन यूसुफ को टीम का उपकप्तान बनाया गया है.
14 मैच खेले हैं हारिस
22 साल के मोहम्मद हारिस ने पांच वनडे और नौ टी20ई में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है. हालांकि, हारिस के इंटरनेशनल करियर की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. उन्होंने शुरुआती मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. वह अप्रैल-मई में घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई वनडे और टी20I टीम का हिस्सा थे. एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप 2023 में 16 जुलाई को भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला होगा. दोनों टीमें नेपाल ए और श्रीलंका ए के साथ ग्रुप ए में हैं.
अभी तक नहीं खेला एक भी इंटरनेशनल मैच
ओमर बिन यूसुफ जिन्हें इस टीम का उपकप्तान बनाया गया है. उन्होंने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है. हालांकि,फर्स्ट क्लास क्रिकेट और घरेलू टी20 में उनका प्रदर्शन जबरदस्त है. 40 फर्स्ट क्लास मैचों में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 43.33 की औसत से 2687 रन बनाए हैं. टी20 में यूसुफ ने 10 पारियों में 41.42 की औसत और 145 की स्ट्राइक रेट से 290 रन बनाए हैं. वह जिम्बाब्वे ए के खिलाफ हालिया सीरीज के चार मैचों में उन्होंने 275 रन बनाए थे, जो टीम के लिए किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन थे.
PAK टीम का स्क्वॉड
मोहम्मद हारिस (कप्तान, विकेटकीपर), ओमर बिन यूसुफ (उपकप्तान), अमद बट, अरशद इकबाल, हसीबुल्लाह, कामरान गुलाम, मेहरान मुमताज, मुबासिर खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, कासिम अकरम, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, शाहनवाज दहानी , सुफियान मुकीम, तय्यब ताहिर.
रिजर्व खिलाड़ी: अब्दुल वाहिद बंगलजई, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद जुनैद और रोहेल नजीर.