Pakistan chances in Champions Trophy predictions Kamran Akmal says Chal jaaye toh chand tak nahi toh shaam tak | पाकिस्तान की घोर बेइज्जती, अपने ही विकेटकीपर ने दिखाई औकात, कहा- चल जाए तो चांद तक…

admin

Pakistan chances in Champions Trophy predictions Kamran Akmal says Chal jaaye toh chand tak nahi toh shaam tak | पाकिस्तान की घोर बेइज्जती, अपने ही विकेटकीपर ने दिखाई औकात, कहा- चल जाए तो चांद तक...



Champions Trophy Pakistan: पाकिस्तान करीब 30 सालों में अपना पहला आईसीसी इवेंट आयोजित करने जा रहा है. 1996 में उसने अपने घरेलू मैदान पर विश्व कप के कुछ मैचों की मेजबानी की थी. 19 फरवरी को पाकिस्तान अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. मेजबान टीम से उसके फैंस को काफी उम्मीदें हैं, लेकिन पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल के विचार कुछ अलग है.
‘माहौल बिल्कुल ईद जैसा’
अकमल ने टूर्नामेंट के बारे में बात करते हुए द हिंदस्तान टाइम्स से कहा कि यह उनके देश के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा, ”यह पूरे देश के लिए बहुत गर्व की बात है. हम 1996 के बाद पहली बार आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि यह कुछ नया होने की शुरुआत है. अगर यह आयोजन सफल रहा, तो शायद आईसीसी हमें और अधिक आयोजन करने देगा. पूरा देश उत्साहित है. जनता उत्सुकता से टूर्नामेंट शुरू होने का इंतजार कर रही है. माहौल बिल्कुल ईद जैसा है. सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा है.”
पाकिस्तान के मैचों की मांग
पाकिस्तान की टीम ग्रुप ए में भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ है. पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच हाल ही में हुई ट्राई सीरीज में दर्शकों की संख्या काफी कम देखी गई थी. खासतौर पर कराची स्टेडियम ज्यादा खाली था. क्या चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्रशंसक पूरी ताकत से आएंगे? अकमल निश्चित रूप से ऐसा मानते हैं. विशेष रूप से पाकिस्तान के सभी मैचों के टिकट पहले ही बिक चुके हैं. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मेजबान टीम के मैच की ज्यादा मांग है. अकमल का भी मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी के मैच के दौरान दर्शकों की भारी संख्या देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया की जर्सी पर ‘पाकिस्तान’, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा की सेना का फ्रेश लुक
क्या पाकिस्तान बनेगा चैंपियन?
पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की संभावनाओं पर अकमल ने द हिंदुस्तान टाइम्स से कहा कि उनकी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ेगा. अकमल ने कहा, ”पाकिस्तान की टीम ऐसी है चल जाए तो चांद तक, वरना शाम तक. हमारी टीम में कई खामियां हैं. गेंदबाजी संघर्ष कर रही है. स्पिनर नहीं हैं. सलामी बल्लेबाज संघर्ष कर रहे हैं. मुझे नहीं पता कि चयनकर्ताओं और कप्तान ने क्या सोचा. यहां तक ​​कि हमारे चेयरमैन ने भी अपनी मंजूरी दे दी है. देखते हैं कि चीजें कैसे सामने आती हैं. बाकी टीमें ज्यादा संतुलित दिखती हैं.”
ये भी पढ़ें: Video: स्मृति मंधाना के सिक्स ने मचाई सनसनी, बॉलर के उड़े होश, RCB के सामने दिल्ली कैपिटल्स भी पस्त
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान टीम
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी.



Source link