pakistan captain fatima sana father expired amid womens t20 world cup star player to return home| पिता का निधन… T20 वर्ल्ड कप के बीच कप्तान पर टूटा दुखों का पहाड़, लिया ये बड़ा फैसला

admin

pakistan captain fatima sana father expired amid womens t20 world cup star player to return home| पिता का निधन... T20 वर्ल्ड कप के बीच कप्तान पर टूटा दुखों का पहाड़, लिया ये बड़ा फैसला



Fatima Sana Father Dies: महिला टी20 विश्व कप 2024 से एक बड़ी खबर सामने आई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना स्वदेश लौटेंगी.  दरअसल, उन्हें पिता का देहांत हो गया है. पिता के निधन की खबर मिलते ही फातिमा पाकिस्तान लौटने के लिए तैयार हैं. वह यूएई से पाकिस्तान के लिए जल्द उड़ान भरेंगी.
कप्तान पर टूटा दुखों का पहाड़
पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी फातिमा सना पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. पिता के निधन के चलते उन्हें बीच टूर्नामेंट में घर लौटना पड़ रहा है. महिला टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान का अगला मैच शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से है. फातिमा इस मैच में नहीं खेल पाएंगी. उनकी जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज मुनीबा अली टीम की कमान संभाल सकती हैं.
टीम के साथियों ने दी हिम्मत
सोशल मीडिया पर टीम की सदस्य फातिमा सना को इस मुश्किल घड़ी में हिम्मत दे रही हैं. अनुभवी ऑफ-स्पिन ऑलराउंडर निदा डार ने लिखा, ‘आपके पिता के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. पूरी टीम की ओर से कृपया हमारी हार्दिक संवेदनाएं स्वीकार करें. श्रद्धांजलि.’ बल्लेबाज सिदरा अमीन ने लिखा, ‘बड़े दुख के साथ यह सूचित किया जाता है कि फातिमा सना के पिता का निधन हो गया है. कृपया उनके लिए दुआ करें. अल्लाह उन्हें जन्नत में सर्वोच्च स्थान प्रदान करे. आमीन.’
​ये भी पढ़ें : ‘लाल बजरी के बादशाह’ ने टेनिस को कहा अलविदा, फेडरर से भी ज्यादा ग्रैंड स्लैम हैं नाम
टीम को खलेगी कमी
फातिमा की कमी पाकिस्तानी टीम के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ग्रुप ए के अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे. सितंबर में नेतृत्व की भूमिका संभालने वाली फातिमा मौजूदा महिला टी20 विश्व कप में सबसे कम उम्र की कप्तान हैं. श्रीलंका के खिलाफ उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. इसके बाद उन्होंने दुबई में दोपहर के मैच में जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष को लगातार आउट करके भारत को थोड़ी परेशानी में डाला और सुनिश्चित किया कि पाकिस्तान के नेट रन रेट पर कोई गंभीर असर न पड़े.
​ये भी पढ़ें : जहां सहवाग बने थे सुल्तान, उसी मैदान पर ब्रूक ने मचाया गदर, बनाए रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड
पाकिस्तान की टूर्नामेंट में स्थिति
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद पाकिस्तान सोमवार को दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप ए अभियान का समापन करेगा. श्रीलंका पर जीत और भारत से हार के बाद पाकिस्तान फिलहाल ग्रुप ए में तीसरे स्थान पर है. उसे सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए हर हाल में दोनों मैच जीतने होंगे.



Source link