pakistan big blow for semi final qualification after defeat from new zealand in champions trophy opener rizwan | PAK vs NZ: यंग-लैथम का शतक और बॉलर्स का कहर, चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में पाकिस्तान ने टेके घुटने

admin

pakistan big blow for semi final qualification after defeat from new zealand in champions trophy opener rizwan | PAK vs NZ: यंग-लैथम का शतक और बॉलर्स का कहर, चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में पाकिस्तान ने टेके घुटने



PAK vs NZ Match Highlights: मेजबान पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत किसी बुरे सपने की तरह रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में मोहम्मद रिजवान की टीम को 60 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.
सलामी बल्लेबाज विल यंग और कप्तान टॉम लैथम के शतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने मेजबान और गत चैम्पियन पाकिस्तान को चैम्पियंस ट्रॉफी के उद्घाटन मैच में बुधवार को 60 रन से हरा दिया . यंग ने 113 गेंद में 107 रन बनाये जबकि लैथम 118 रन पर नाबाद रहे जिसके दम पर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर पांच विकेट पर 320 रन बनाये . ग्लेन फिलिप्स ने नेशनल स्टेडियम पर खेले गए मैच में 39 गेंद में 61 रन बनाये . पाकिस्तान के शीर्षक्रम के बल्लेबाज बाबर आजम (90 गेंद में 64 रन), मोहम्मद रिजवान (14 गेंद में तीन रन) और सउद शकील (19 गेंद में छह रन) प्रभावित नहीं कर सके .
मेजबान टीम 47 . 2 ओवर में 260 रन पर आउट हो गई . चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे फखर जमां 41 गेंद में 24 रन ही बना सके . दो सप्ताह से कम समय में न्यूजीलैंड की पाकिस्तान पर यह तीसरी जीत है जिसने त्रिकोणीय श्रृंखला में उसे दो बार हराया . भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान के लिये राहत की एकमात्र बात निचले क्रम पर खुशदिल शाह की बल्लेबाजी रही जिन्होंने 49 गेंद में 69 रन बनाये . सलमान आगा ने भी 28 गेंद में 42 रन जोड़े लेकिन शीर्ष क्रम इतनी तेजी से रन नहीं बना सका .
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों और स्पिनरों ने सटीक गेंदबाजी की और विरोधी बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया . तेज गेंदबाज विलियम ओराउरकी ने 47 और मिचेल सेंटनेर ने 66 रन देकर तीन तीन विकेट लिये . इससे पहले यंग ने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया जबकि लैथम ने 10 चौके और तीन छक्के जड़े . पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और न्यूजीलैंड ने 17वें ओवर में 73 रन पर तीन विकेट गंवा दिये . युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने केन विलियमसन का कीमती विकेट लिया जो पिछली 35 वनडे पारियों में पहली बार दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सके . उन्होंने विकेट के पीछे मोहम्मद रिजवान को कैच थमाया . चोट के बाद वापसी कर रहे हारिस रऊफ ने डेरिल मिचेल को पवेलियन भेजा जो खराब पूल शॉट खेलकर शाहीन शाह अफरीदी को कैच दे बैठे .
स्पिनरों की मददगार लग रही पिच पर सलामी बल्लेबाज डेवोन कोंवे सबसे पहले आउट हुए . अबरार अहमद ने आठवें ओवर में कैरम बॉल पर उन्हें रवाना किया . रचिन रविंद्र के चोटिल होने के कारण टीम में जगह बनाने वाले विल यंग ने पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाते हुए चौथे विकेट के लिये लैथम के साथ 118 रन की साझेदारी की . एक विशेषज्ञ स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों के अलावा दो अनियमित स्पिनरों खुशदिल शाह और सलमान आगा के साथ उतरी पाकिस्तानी टीम इस साझेदारी को जल्दी तोड़ नहीं पाई . यंग ने वनडे क्रिकेट में अपना चौथा शतक पूरा किया . उनके आउट होने के बाद लैथम और फिलिप्स ने आखिरी दस ओवरों में पाकिस्तानी गेंदबाजी की बखिया उधेड़ दी . लैथम ने आठवां वनडे शतक पूरा किया . फिलिप्स ने अबरार और हारिस के 44वें और 45वें ओवर में 32 रन निकाले .
वहीं शाहीन शाह अफरीदी ने 47वें ओवर में 18 रन दिये. फिलिप्स आखिरी ओवर में हारिस को रिवर्स स्कूप शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए . उन्होंने अपनी पारी में चार छक्के और तीन चौके लगाये . हारिस सबसे महंगे साबित हुए जिन्होंने दस ओवर में 83 रन देकर दो विकेट लिये. इससे पहले पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ जरदारी ने टूर्नामेंट की शुरूआत की . पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी और आईसीसी अधिकारियों ने दोनों टीमों से उन्हें मिलवाया . पाकिस्तान में 1996 के बाद पहली बार हो रहे आईसीसी टूर्नामेंट के पहले मैच में दीर्घायें खाली दिख रही थी लेकिन मौसम सुधरते ही दर्शक स्टेडियम में आने लगे .



Source link