Pakistan Bangladesh lose WTC points ICC fines Shakib al Hasan for throwing ball at Mohammad Rizwan pak vs ban | जले पर नमक…पहले पाकिस्तान को बांग्लादेश से मिली शर्मनाक हार, अब ICC ने सुना दी बड़ी सजा

admin

Pakistan Bangladesh lose WTC points ICC fines Shakib al Hasan for throwing ball at Mohammad Rizwan pak vs ban | जले पर नमक...पहले पाकिस्तान को बांग्लादेश से मिली शर्मनाक हार, अब ICC ने सुना दी बड़ी सजा



Pakistan vs Bangladesh WTC 2023-25: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ इन दिनों कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है. पहले बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर शर्मनाक हार मिली और अब आईसीसी ने बड़ी सजा सुना दी है. इसका नुकसान उसके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंक तालिका में उठाना पड़ा है. आईसीसी ने रावलपिंडी टेस्ट के दौरान धीमी ओवर गति (स्लो ओवर रेट) के कारण उसके अंक काट लिए हैं. सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि बांग्लादेश पर भी जुर्माना लगा है.
पाकिस्तान और बांग्लादेश के पॉइंट्स कटे
बांग्लादेश ने रविवार को पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया. पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में उसकी यह पहली जीत है. आईसीसी ने पाकिस्तान के 6 पॉइंट्स काट लिए हैं और पूरी टीम पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. दूसरी ओर, बांग्लादेश के 3 पॉइंट्स काटे गए हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पॉइंट्स कटने का मतलब है कि दोनों टीमों के लिए अब फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें धूमिल हो गई हैं.
ये भी पढ़ें: ये तो हद है…पाकिस्तान की हार में निकला भारत कनेक्शन? पूर्व PAK कप्तान के बयान पर आएगी हंसी
आईसीसी ने क्या कहा?
आईसीसी ने सोमवार को अपने बयान में कहा, ”पाकिस्तान को टेस्ट के दौरान छह ओवर कम फेंकने के कारण वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के छह अंक गंवाने पड़े, जबकि मेहमान बांग्लादेश को तीन ओवर कम फेंकने के कारण तीन अंक काटे गए. पाकिस्तान पर मैच फीस का 30% जुर्माना लगाया गया, जबकि बांग्लादेश पर 15% जुर्माना लगाया गया.” 
ये भी पढ़ें: अब नहीं बचेगा शाकिब अल हसन का करियर? बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को मिला नोटिस, होगी बड़ी कार्रवाई
बांग्लादेश को बड़ा नुकसान
पाकिस्तान के अंक घटकर 16 रह गए, जिससे उसका अंक प्रतिशत (पीसीटी) घटकर 22.22 रह गया. इस बीच, बांग्लादेश जो पांचवें स्थान पर पहुंच गया था, उसका पीसीटी घटकर 35 रह गया और वह सातवें स्थान पर आ गया. पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर मौजूद पाकिस्तान केवल वेस्टइंडीज से आगे है. पाकिस्तान के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में आठ टेस्ट मैच शेष हैं, जबकि बांग्लादेश इस अवधि में सात और टेस्ट मैच खेलेगा.
ये भी पढ़ें: ​जय शाह की जगह कौन होगा BCCI का नया सचिव? BJP के दिग्गज नेता के बेटे का नाम आया सामने
शाकिब पर जुर्माना
इस बीच, बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को भी पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान की ओर गेंद ‘फेंकने’ के लिए आईसीसी ने फटकार लगाई. शाकिब ने पाकिस्तान की दूसरी पारी के 33वें ओवर में रिजवान की ओर गेंद फेंकी थी. आईसीसी ने कहा, “शाकिब पर आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत और एक डिमेरिट पॉइंट्स का जुर्माना लगाया गया.”



Source link