pakistan announced 15 members team for champions trophy 2025 mohammad rizwan captain Fakhar Zaman comeback | पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी टीम का ऐलान, 2017 में भारत को ‘जख्म’ देने वाला बल्लेबाज भी शामिल

admin

pakistan announced 15 members team for champions trophy 2025 mohammad rizwan captain Fakhar Zaman comeback | पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी टीम का ऐलान, 2017 में भारत को 'जख्म' देने वाला बल्लेबाज भी शामिल



Pakistan Squad for Champions Trophy 2025: डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा कर दी है. यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान में खेला जाएगा, जिसमें भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. PCB के पास टीम में कोई भी बदलाव करने के लिए 11 फरवरी तक का समय है. यही टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले लाहौर और कराची में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की त्रिकोणीय वनडे सीरीज में भी भाग लेगी.
पाकिस्तान की टीम OUT 
मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली इस टीम में सलमान अली आगा उपकप्तान होंगे, जिसमें 2017 की खिताब जीतने वाली टीम के तीन सदस्य शामिल हैं – बाबर आजम, फहीम अशरफ और फखर जमान. बाबर और फखर के साथ-साथ हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी और सऊद शकील ने पिछले 2023 आईसीसी पुरुष 50 ओवर क्रिकेट वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लिया था.
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 31, 2025
पिछले साल के अंत में साउथ अफ्रीका में आखिरी बार वनडे सीरीज खेलने वाली 15 खिलाड़ियों की टीम में से चार बदलाव हुए हैं. अब्दुल्ला शफीक, मुहम्मद इरफान खान, सैम अयूब और सुफियान मोकिम की जगह फहीम अशरफ, फखर जमान, खुशदिल शाह और सऊद शकील को शामिल किया गया है. 
2017 में भारत ‘जख्म’ देने वाला बल्लेबाज भी शामिल
भारत के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में शतक लगाकर टीम को चैंपियन बनाने वाले ओपनर बल्लेबाज फखर जमान भी टीम में हैं. जून 2024 से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर फखर की चोट और बीमारी से उबरने के बाद वापसी हो रही है. फखर दिसंबर में चैंपियंस टी20 कप 2024 के दौरान पूरी तरह से फिट होकर लौटे और और फॉर्म में वापसी की. वह टूर्नामेंट में 132 से अधिक की शानदार स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाकर तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. 82 ODI मैचों में फखर ने 46.5 की औसत और 93.4 की स्ट्राइक रेट से 11 शतक और 16 अर्धशतक के साथ 3492 रन बनाए हैं.
पाकिस्तान के टेस्ट उपकप्तान सऊद शकील को घरेलू टेस्ट मैचों में उनके लगातार और मजबूत प्रदर्शन के लिए टीम में जगह मिली है. बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने अपना 15वां और पिछला वनडे आईसीसी पुरुष 50 ओवर के वर्ल्ड कप 2023 में कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. इस सीजन में उन्होंने घरेलू मैदान पर 13 टेस्ट पारियों में 577 रन बनाए हैं, जिसमें बांग्लादेश, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. 
ऑलराउंडर फहीम अशरफ और खुशदिल शाह की 50 ओवर की टीम में वापसी हुई है, जिससे टीम में वेरिएशन आया है और कप्तान मोहम्मद रिजवान को अतिरिक्त विकल्प मिले हैं. फहीम का 34वां और पिछला वनडे सितंबर 2023 में था, जबकि खुशदिल ने आखिरी बार अगस्त 2022 में वनडे में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने चैंपियंस वनडे कप में 176 रन बनाने के साथ-साथ चैंपियंस टी20 कप में 132 रन बनाने और 9 विकेट लेने के बाद सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा.
पाकिस्तान की टीम में ये 15 खिलाड़ी
बल्लेबाज: बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैय्यब ताहिर.ऑलराउंडर: फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा (उपकप्तान).विकेटकीपर-बल्लेबाज: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), उस्मान खान.स्पिनर: अबरार अहमद.तेज गेंदबाज: हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी.



Source link