Mohammad Rizwan Statement: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने जीत के रथ पर सवार रहते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उसने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने की अपनी स्थिति मजबूत कर ली. वहीं, टूर्नामेंट की मेजबान पाकिस्तान टीम लगातार दो हार के साथ ही टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गई. टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने खुद भारत से मिली हार के बाद बयान में कहा कि उनकी टीम का अभियान लगभग खत्म हो गया.
पाकिस्तान का सफर लगभग खत्म
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने स्वीकार किया कि भारत से मिली हार के बाद चैम्पियंस ट्रॉफी में उनकी टीम का अभियान लगभग खत्म हो गया. भारत से मिली 6 विकेट से हार पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार है. ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल में पहुंचना तय लग रहा है. पाकिस्तान को आखिरी लीग मैच बांग्लादेश से खेलना है. रिजवान ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हम कह सकते हैं कि हमारा अभियान लगभग खत्म हो गया. हमें दूसरे मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. एक मैच बाकी है तो उम्मीद बची है. एक कप्तान के तौर पर मुझे ऐसे हालात पसंद नहीं है. हमारी तकदीर हमारे हाथ में होनी चाहिये थी.’
विराट की पारी पाकिस्तान पर भारी
रिजवान ने 51वां वनडे शतक जमाने वाले विराट कोहली को जीत का श्रेय दिया. उन्होंने कहा, ‘वह इतनी मेहनत करते हैं जिसे देखकर मैं दंग हूं. पूरी दुनिया कह रही थी कि वह फॉर्म में नहीं है, लेकिन इतने बड़े मैच में इतने आराम से रन बनाये. उनकी फिटनेस और अनुशासन काबिले तारीफ है. हमने उन्हें आउट करने की बहुत कोशिश की लेकिन कर नहीं सके.’ रिजवान ने आगा कहा, ‘हम इस नतीजे से निराश हैं. हमने सभी विभागों में गलतियां की और बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले सके.’
जीत से गदगद भारतीय कप्तान
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस जीत से खुश नजर आए. उन्होंने वनडे क्रिकेट में 51वां शतक लगाने वाले विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा, ‘विराट को देश के लिये खेलना और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना पसंद है और उसने आज वही किया. ड्रेसिंग रूम में बैठे लोगों को उसके इस प्रदर्शन से कोई हैरानी नहीं हुई.’ रोहित ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने वही किया जिसकी उनसे अपेक्षा थी. उन्होंने कहा, ‘हमने शानदार गेंदबाजी की. हमें पता था कि विकेट धीमा हो जायेगा, लेकिन हमने अपने अनुभवी बल्लेबाजों पर भरोसा रखा. कुलदीप, अक्षर और जडेजा को भी जीत का श्रेय जाता है.’