Pakistan vs Afghanistan 1st ODI: एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका के पास है. इसकी शुरुआत 30 अगस्त से होगी जिसका फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा. इस बीच भारतीय टीम को हराने का सपना देखने वाले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा. बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में मुश्किल से 200 के पार पहुंच सकी. एशिया कप में 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होनी है.
इमाम ने जड़ा अर्धशतकहंबनटोटा के महिंदा राजपक्षा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 7 रन तक 2 विकेट गंवा दिए. आधी टीम 112 रन के कुल स्कोर तक पवेलियन लौट चुकी थी. इमाम उल हक एक छोर पर जमे रहे जिन्होंने 94 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 61 रन बनाए. वह टीम 152 के स्कोर पर छठे विकेट के तौर पर आउट हुए जिन्हें मोहम्मद नबी ने राशिद खान के हाथों कैच कराया.
बाबर तो खाता भी नहीं खोल पाए
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) तो खाता भी नहीं खोल पाए. उन्होंने महज 3 गेंदों का सामना किया और मुजीब ने उन्हें lbw आउट कर पवेलियन की राह दिखा दी. पाकिस्तानी टीम के लिए शादाब खान (39) और इफ्तिखार अहमद (30) ने भी कुछ योगदान दिया.
मुजीब ने दिखाया कमाल
अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 10 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट झटके. उनके अलावा मोहम्मद नबी और स्पिनर राशिद खान ने 2-2 विकेट लिए. फजल हक फारूकी और रहमत शाह को भी 1-1 विकेट मिला.