पाकिस्‍तान में गिरी भारतीय मिसाइल तो ब्रह्मोस की होने लगी चर्चा, जानें सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का उत्‍तर प्रदेश कनेक्‍शन

admin

पाकिस्‍तान में गिरी भारतीय मिसाइल तो ब्रह्मोस की होने लगी चर्चा, जानें सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का उत्‍तर प्रदेश कनेक्‍शन



लखनऊ. कुछ दिनों पहले गलती से एक भारतीय मिसाइल पाकिस्‍तानी सीमा के अंदर जा गिरी. मिसाइल में वारहेड (विस्‍फोटक सामग्री) लोड न होने के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन पाकिस्‍तान की ओर से इस घटना को लेकर बयानबाजी का दौर जरूर शुरू हो गया. पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से लेकर अन्‍य नेता तक ने इस घटना पर बयानबाजी की है. भारत ने इस घटना पर खेद जताते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं. इन सबके बीच मीडिया रिपोर्ट में कयास लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्‍तानी सीमा में जाने वाली भारतीय मिसाइल ब्रह्मोस (Brahmos Cruise Missile) हो सकती है. हालांकि, भारत की ओर से मिसाइल के नाम को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. ऐसे में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल एक बार फिर से सुर्खियों में है. ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल भारत और रूस की साझा रक्षा परियोजना है और इसका उत्‍तर प्रदेश (Brahmos Cruise Missile Uttar Pradesh Connection) से भी गहरा नाता है. पिछले साल दिसंबर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में ब्रह्मोस उत्‍पादन यूनिट की नींव रखी थी. निर्माण प्रक्रिया पूरी होने के बाद ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल का उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी उत्‍पादन हो सकेगा.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले साल दिसंबर में लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्‍पेस क्रूज मिसाइल मैन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट की नींव रखी थी. इस मौके पर उन्‍होंने रूस को भारत का रणनीत‍िक साझीदार बताते हुए कहा था कि ब्रह्मोस प्रोजेक्‍ट दोनों देशों के बीच रक्षा उत्‍पादन के क्षेत्र में सहयोग का प्रमाण है. उन्‍होंने ब्रह्मोस मिसाइल प्रोजेक्‍ट को भारत-रूस के बीच स्‍ट्रैटजिक पार्टनरशिप का सिंबल भी बताया था. ब्रह्मोस रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और रूस की NPOM के बीच एक ज्‍वाइंट वेंचर है. लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल का उत्‍पादन होने से भारत की सामरिक शक्ति में काफी इजाफा होगी. बता दें कि भारत उन देशों में शुमार है, जिनके पास उन्‍नत किस्‍म की सुपरसोनिक मिसाइल है. ब्रह्मोस मिसाइल अचूक निशाने के साथ टारगेट को ध्‍वस्‍त करने में सक्षम है.

दो नदियों के नाम पर रखा गया है ब्रह्मोस का नामब्रह्मोस क्रूज मिसाइल का नामकरण भारत और रूस की नदियों पर किया गया है जो दोनों देशों के बीच गहरे रक्षा संबंध को दिखाता है. भारत की ब्रह्मपुत्र और रूस की मोस्‍कावा नदी के नाम पर ब्रह्मोस का नाम रखा गया है. लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्‍पेस क्रूज मिसाइल मैन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट की नींव रखने के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि रूस भारत का स्‍ट्रैटजिक पार्टनर है और ब्रह्मोस प्रोजेक्‍ट उसका प्रतीक चिह्न है. साथ ही उन्‍होंने कहा था कि ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल विकसित करने का उद्देश्‍य किसी देश पर हमला करना नहीं, बल्कि बाहरी खतरों से बचाने के लिए देश को सुसज्जित करना है.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

पाकिस्‍तान में गिरी भारतीय मिसाइल तो ब्रह्मोस की होने लगी चर्चा, जानें सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का उत्‍तर प्रदेश कनेक्‍शन

Govt Jobs, UP Police Bharti 2022 : यूपी पुलिस में 2400 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आज आवेदन की लास्ट डेट

UP Election Result: जीत के बाद आसान नहीं होगी योगी की दूसरी पारी, जानें क्या रहेंगी बड़ी चुनौतियां

UP MLC Election: BJP ने तय कर लिए एमएलसी प्रत्याशियों के नाम, जानें कब जारी होगी लिस्ट

BIG News: उत्तर प्रदेश में Tax Free हुई फिल्म ‘The Kashmir Files’, CM योगी का बड़ा फैसला

UP Election Result: अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, बोले- जनता BJP की भय-भ्रम की राजनीति का शिकार हो गई

UP Election Result: यूपी की नई विधानसभा में कई डॉक्टर-इंजीनियर और विदेशी डिग्रीधारी पहुंचे

योगी कैबिनेट में इस बार कौन-कौन? 19-20 मार्च को दिल्ली में हो सकती है BJP की मीटिंग, यह होगा एजेंडा

Sanjay Nishad: होम्योपैथी की प्रैक्टिस से पॉलिटिक्स के महारथी, जानें 8 साल में कैसे बदल गई निषाद पार्टी

UP Board Exam 2022: इस विषय पर दें ज्यादा ध्यान, यूपी बोर्ड परीक्षा में काम आएंगे ये टिप्स

UP Election Result: योगी आदित्‍यनाथ का दिल्‍ली दौरा खत्‍म, दूसरे दिन राष्‍ट्रपति समेत इन नेताओं से मिले

उत्तर प्रदेश

यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |Tags: Brahmos, India Russia defence deal



Source link