पैट कमिंस टेंशन फ्री… लेकिन अभी भी फाइनल से बाहर हो सकता है ऑस्ट्रेलिया, ये टीम देगी टक्कर| Hindi News

admin

पैट कमिंस टेंशन फ्री... लेकिन अभी भी फाइनल से बाहर हो सकता है ऑस्ट्रेलिया, ये टीम देगी टक्कर| Hindi News



WTC Final Scenario: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में झडा गाड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का रास्ता साफ कर लिया है. लेकिन अभी भी ऐसे समीकरण बन रहे हैं जिनसे साफ पता चलता है कि ऑस्ट्रेलिया के बाहर होने के चांस अभी भी हैं. भारत के खिलाफ 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने बीजीटी पर कब्जा जमाया. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जून में लॉर्ड्स में खेला जाएगा. आईए समझते हैं ऑस्ट्रेलिया कैसे फाइनल से अभी भी बाहर हो सकता है.
नंबर-2 पर ऑस्ट्रेलिया
भारत के खिलाफ 3-1 से सीरीज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पास 63.73 अंक प्रतिशत है. लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों से काफी आगे है. पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और श्रीलंका जैसी टीमें सामान्य परिस्थितियों में इस आंकड़े को पार नहीं कर सकती हैं. श्रीलंका के लिए सबसे अच्छी स्थिति में नजर आ रही है. इस टीम को आखिरी सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है जो फाइनल के लिहाज से काफी अहम होगी. लेकिन यहां अब श्रीलंका की 2-0 से जीत भी काम नहीं आने वाली है.
श्रीलंका की जीत से नहीं बनेगा काम
ऑस्ट्रेलिया पर 2-0 की जीत से श्रीलंका टीम के अंक प्रतिशत में केवल 53.85 की वृद्धि होगी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया का 57.02 अंक तक गिर जाएगा जो कि उनके स्थान को बनाए रखने के लिए पर्याप्त है. यदि कुछ ऑस्ट्रेलिया को बाहर कर सकता है तो वह धीमी ओवर गति के लिए पेनल्टी अंक. यदि ऑस्ट्रेलिया को शेष दो मैचों में आठ अंकों की कटौती का सामना करना पड़ता है और श्रीलंका 2-0 से श्रृंखला जीतता है, तो लंका की टीम WTC फाइनल में स्थान प्राप्त करने के लिए ऑस्ट्रेलिया से आगे निकल जाएगी.
ये भी पढ़ें.. टेस्ट क्रिकेट में अब होगा असली रोमांच, जय शाह ले सकते हैं बड़ा फैसला, आया ये अपडेट
सिडनी में सेफ खेले कंगारू
2023 एशेज के दौरान, ऑस्ट्रेलिया को चौथे टेस्ट में धीमी ओवर दरों के लिए 10 अंक काटे गए. लेकिन इस बार कंगारू टीम सेफ खेलती नजर आई है. पाकिस्तान को भी इस साल की शुरुआत में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी श्रृंखला के दौरान छह अंकों की कटौती का सामना करना पड़ा था. यदि ऑस्ट्रेलिया का भी कंगाली में आटा गीला नजर आता है तो फाइनल तक पहुंचना इस टीम के लिए मुश्किल हो सकता है.



Source link