पैसों की बरसात कर देता है यह पेड़, किसान करें इसकी खेती, बन जाएंगे करोड़पति

admin

पैसों की बरसात कर देता है यह पेड़, किसान करें इसकी खेती, बन जाएंगे करोड़पति

चित्रकूट के भौंरी गांव के रहने वाले रामलाल मिश्रा अपने फार्म हाउस में दो प्रकार के चंदन के पेड़ लगाए हैं. वह सहायक खंड विकास अधिकारी के पद में तैनात थे. रिटायरमेंट होने के बाद उनका रुझान खेती किसानी की ओर बढ़ा, तो उन्होंने अपने फार्म हाउस में चंदन की खेती की शुरुआत कर दी और वह अपने फार्म हाउस में 80 पेड़ लाल चंदन के और 20 पेड़ पीले चंदन के लगाए हैं. चंदन के पेड़ की खेती बेहद मुनाफे वाली होती है. 10 से 15 साल के बाद एक पेड़ की कीमत करीब 70 हजार से दो लाख रुपये तक हो जाती है. ये बेहद लाभकारी खेती है, अगर कोई व्यक्ति 50 पेड़ ही लगाता है तो करोडपति बन सकता है.

Source link