पैदल जा रहे ACP को दिखी एक झोपड़ी, अंदर मिले तीन बच्चे, फिर किया ऐसा काम, लोग कर रहे सैल्यूट

admin

पैदल जा रहे ACP को दिखी एक झोपड़ी, अंदर मिले तीन बच्चे, फिर किया ऐसा काम, लोग कर रहे सैल्यूट

आगरा. यूपी के आगरा पुलिस के द्वारा छवि बदलने के लिए अलग-अलग काम के अंजाम दिया जा रहा है. अब पुलिस आगरा शहर और देहात के बच्चों से दोस्ती कर रही है, और उनके दिल में पुलिस के लिए अलग छाप बना रही है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में जमीन पर बैठे जो शख्स है, वह एसीपी खेरागढ़ इमरान अहमद है. जो जमीन पर बैठ कर बच्चों से बात कर रहे है, फिर उनकी कॉपी लेकर पढ़ाई करते नजर आ रहे है.

जमीन में बैठकर एसीपी ने बच्चों के साथ की पढ़ाईदरअसल, यह वीडियो खेरागढ़ क्षेत्र का बताया जा रहा है. जब एसीपी अपनी टीम के साथ पैदल गश्त कर रहे थे, तो एक छप्पर के नीचे बैठे तीन बच्चे दिखाई दिए. जिसके बाद एसीपी रुके, और फिर छप्पर के नीचे ही बच्चों के साथ बैठ गए. पहले उनका नाम पूछा, फिर उनसे दोस्ती की. दोस्ती करने के बाद बच्चों के हाथ में लगी कॉपी एसीपी ने ले ली, और उसको पड़ने लगे, उसके बाद एसीपी ने खुद बच्चों को जमीन पर बैठाकर पढ़ाना शुरू कर दिया. अब यह वीडियो आगरा पुलिस कमिश्नरेट के द्वारा X पर अपलोड किया गया, जिसके बाद लोग जमकर आगरा पुलिस की तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे है.

प्रेमिका के घर पहुंचा प्रेमी, फिर हुआ कुछ ऐसा, पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे SSP

एसीपी ने की न्यूज 18 से खास बातचीतइस बारे में जब News 18 की टीम ने एसीपी खेरागढ़ इमरान अहमद से बात की तो उन्होंने बताया कि अक्सर बच्चों के दिमाग में पुलिस को लेकर अलग छवि होती है. बच्चे पुलिस को देख भाग जाते है, उसी छवि को खत्म करने के लिए उन्होंने पहले बच्चों से दोस्ती की, फिर जमीन पर बैठ कर उनके साथ पड़ने और पढ़ाने लगे.
Tags: Agra news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 23:25 IST

Source link