Pahalgam Terror Attack, IPL 2025: आईपीएल 2025 के 41वें मैच में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर ग्राउंड पर उतरे. दोनों टीमों ने टॉस के बाद खेल शुरू होने से पहले कुछ मिनट का मौन रखा. उनके साथ-साथ स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शक भी इस दौरान मौन हो गए. खिलाड़ियों के अलावा कमेंटेटर्स, क्रिकेट एक्सपर्ट और अंपायर भी काली पट्टी बांधे नजर आए. मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या और सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस ने अपनी भावनाएं जाहिर की.
हार्दिक और कमिंस ने क्या कहा?
हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. उन्होंने कहा, ”मैं सबसे पहले आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं. हम एक टीम और एक फ्रैंचाइजी के रूप में ऐसे किसी भी हमले की निंदा करते हैं.” वहीं, पैट कमिंस ने कहा, ”यह हमारे लिए भी हृदय विदारक है, हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं.” आईपीएल ने सोशल मीडिया पर दोनों खिलाड़ियों के बयान का वीडियो भी शेयर किया.
@mipaltan elected to field against @SunRisers. #MI captain Hardik Pandya and #SRH captain Pat Cummins condemn the gruesome Pahalgam terror attack and pay homage to the victims. #TATAIPL | #SRHvMI pic.twitter.com/qfgPeWpmIF
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2025
ये भी पढ़ें: 6, 6, 6, 6, 6…छक्कों की बौछार, 1-2 या 3 नहीं, इन धुरंधरों ने ओवर में लगाए 5 छक्के
चीयरलीडर्स और आतिशबाजी नहीं
आईपीएल ने मैच से पहले ही बता दिया था कि इस मुकाबले में चीयरलीडर्स नहीं होंगी. आतिशबाजी भी नहीं की जाएगी. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा की गई है. दक्षिण कश्मीर के इस लोकप्रिय पर्यटन स्थल पर मंगलवार को आतंकवादियों ने लोगों पर गोलीबारी की जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए.
ये भी पढ़ें: 4 साल बाद चखा जीत का स्वाद…आखिरकार जिम्बाब्बे की खुली किस्मत, 9वीं रैंक की टीम को दी पटखनी
द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली हमले की जिम्मेदारी
पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) आतंकी समूह का हिस्सा ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है. इस हमले की दुनिया भर में कड़ी निंदा की गई है. वर्ष 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध तोड़ दिए थे. हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया जिसके कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को दुबई में तटस्थ स्थल का प्रावधान करना पड़ा.
Source link