Last Updated:April 23, 2025, 22:04 ISTKanpur News : सीएम योगी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के कारोबारी शुभम द्विवेदी के पिता से फोन पर बात की और उन्हें सांत्वना दी. सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को कानपुर जाएंगे. मृतक शुभम के आवास …और पढ़ेंसीएम योगी गुरुवार को कानपुर जाएंगे और पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए मृतक शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात करेंगे.
कानपुर/लखनऊ. पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के कारोबारी शुभम द्विवेदी के पिता से सीएम योगी ने बातकर उन्हें सांत्वना दी. सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को मृतक शुभम द्विवेदी के आवास पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात करेंगे. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में जनपद कानपुर के शुभम द्विवेदी की मौत हुई थी. सीएम योगी कल 9.30 बजे कानपुर पहुंचेंगे. इसी बीच, कल का पीएम मोदी का कानपुर का कार्यकर्म रद्द हो गया है. कानपुर मेट्रो समेत अन्य विकास कार्यों का कार्यक्रम कानपुर में था. पीएम मोदी को सभा भी करनी थी. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पीएम के कार्यक्रम के कैंसिल होने की पुष्टि की.
सीएम योगी ने शुभम के पिता संजय द्विवेदी का फोन पर हालचाल जाना और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. कहा कि इस दुख की घड़ी में प्रदेश सरकार आपके साथ है. उन्होंने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
आज रात पहुंचेगा शुभम का पार्थिव शरीर शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर आज रात कानपुर पहुंचेगा. सीएम योगी ने अधिकारियों को पहले से ही निर्देश दिए हैं कि पार्थिव शरीर पूरे सम्मान के साथ कानपुर लाया जाए. उन्होंने प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने और शोकाकुल परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.
पहलगाम हिंसा में आतंकवादियों की गोली का शिकार हुए शुभम द्विवेदी पत्नी के साथ कश्मीर घूमने गए थे. दो माह पहले ही उनकी शादी हुई थी. पहलगाम में आतंकियों ने शुभम को उनकी पत्नी के सामने ही गोली मार दी थी.
Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :April 23, 2025, 21:54 ISThomeuttar-pradeshसीएम योगी ने मृतक शुभम द्विवेदी के पिता को किया फोन, कल जाएंगे कानपुर