Pahalgam Pakistan India Tension: हिंदुस्तान की बेटी, पाकिस्तान की बहू, न मायके में पनाह और न ससुराल में एंट्री, किस मझधार में फंसी मेरठ की सना

admin

न हिंदुस्तान में पनाह और न पाकिस्तान में एंट्री, किस मझधार में फंसी सना

Last Updated:April 26, 2025, 13:14 ISTUP News: मेरठ की सना की शादी पाकिस्तान में हुई है. करीब एक सप्ताह पहले सना अपने दो बच्चों को लेकर भारत आई थीं. अब पहलगाम आतंकी हमले के बाद वाघा-अटारी चेकपोस्ट बंद होने से सना और उनके बच्चों को पाकिस्तान में प्र…और पढ़ेंपहलगाम हमले के बाद सना बीच मझधार में फंसी. (एआई जनरेटेड तस्वीर)हाइलाइट्ससना और उनके बच्चे वाघा-अटारी सीमा बंद होने से फंसे.सना को 45 दिन का वीजा मिला था.मेरठ: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की तरफ से पाकिस्‍तान के खिलाफ सख्‍त एक्‍शन लिया गया हैं. इन्‍हीं में से एक निर्णय वाघा-अटारी सीमा पर बने चैकपोस्‍ट को बंद करने का है. यह चेकपोस्‍ट बंद करने से यूपी के मेरठ की एक बेटी के अरमानों पर पानी फिर गया. बेचारे का पति पाकिस्तान में ही रह गया. अब महिला न तो भारत में रह सकती है और न ही पाकिस्तान उसे एंट्री दे रहा है. ऐसे में अब महिला जाए तो जाए कहां… यह सवाल लगातार मझधार में फंसी सना पूछ रही हैं.

मायका हिंदुस्तान तो ससुराल पाकिस्तानमेरठ में सरधना के मोहल्ला घोसियान के रहने वाले पीरुद्दीन की बेटी सना की शादी पाकिस्तान में हुई है. करीब एक सप्ताह पहले सना अपने दो बच्चों को लेकर भारत आई थीं. सना को 45 दिन का वीजा मिला था. मगर, इस बीच पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हो गया. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. इस पर भारत सरकार ने कई कड़े फैसले लिए. इसमें पाकिस्तान के नागरिकों को डिपोर्ट किये जाने का फरमान भी शामिल था. पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द किए गए हैं और उन्हें वापस भेजा जा रहा है.

उसे काटकर जिंदगी…संत प्रेमानंद ने पहलगाम हमले पर कह दी ऐसी बात, बिलबिला उठेगा पाकिस्तान

यूपी में 1800 पाकिस्तानी नागरिकमेरठ जोन से पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सरकार ने शॉर्ट टर्म वीजा पर भारत आए पाकिस्तानियों को वापस भेजना शुरू कर दिया है. मेरठ जोन से शुक्रवार शाम तक 150 पाकिस्तानी नागरिकों को डिपोर्ट किया गया है. एडीजी जोन भानु भास्कर ने बताया कि सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, बागपत, हापुड़ व बुलंदशहर को मिलाकर लगभग 150 से ज्यादा पाकिस्तानी नागरिकों को शुक्रवार शाम तक डिपोर्ट किया जा चुका है. बता दें कि यूपी में 1800 पाकिस्तानी नागरिक हैं जिन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया जारी है.

सरेंडर करो वरना मरो… भारतीय सेना ने हिडमा को लिखा पत्र, 5000 जवानों के निशाने पर सबसे बड़े नक्सली

पुलिस लोगों को पहुंचा रही बॉर्डर तकपुलिस की टीमें लोगों से संपर्क करके उन्हें सकुशल बॉर्डर तक पहुंचा रही हैं, ऐसे में मेरठ प्रशासन ने सना से संपर्क साधा और वीजा रद्द करते हुए पाकिस्तान लौटने के लिए कहा. मगर, पाकिस्तानी बॉर्डर बंद होने से सना भारत में ही अटक गई है. उच्च अधिकारियों से संपर्क कर सना को वापस भेजने की कोशिश की जा रही है.

मगर, बीच में अटकीं सनापुलिस की एक खुफिया टीम सना को दोनों बच्चों के साथ लेकर शुक्रवार सुबह बाघा बॉर्डर के लिए रवाना हो गई. सूत्रों के मुताबिक, सना और उसके दोनों बच्चों को बाघा बॉर्डर बंद होने के कारण पाकिस्तान में प्रवेश नहीं मिल पाया. वहीं, उनको अमृतसर में रोका गया है.
Location :Meerut,Uttar PradeshFirst Published :April 26, 2025, 13:14 ISThomeuttar-pradeshन हिंदुस्तान में पनाह और न पाकिस्तान में एंट्री, किस मझधार में फंसी सना

Source link