कृष्ण गोपाल द्विवेदी/बस्ती. धान की फसल खेतों में पककर तैयार हो चुकी है तो वहीं कुछ किसानों ने धान की कटाई भी कर ली है. अभी सरकारी क्रय केंद्रों में खरीद शुरू न होने की वजह से ऐसे किसानों को धान रखने में काफी परेशानी भी हो रही है. लेकिन अब किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि बस्ती जनपद सहित यूपी के 11 जिलों में 1 नवंबर से धान क्रय केंद्र खुलने जा रहे हैं. जहां जाकर किसान अपने फसल को बेच सकेंगे.
बस्ती जनपद के 14 ब्लॉकों में जिला प्रशासन द्वारा 131 क्रय केंद्र बनाएं गए हैं. जहां जाकर किसान भाई अपने फसल को बेच सकेंगे. केंद्रों ने पीसीएफ द्वारा सर्वाधिक 75 केंद्र, खाद्य विभाग द्वारा 28, पीसीयू द्वारा 26 तो वही एफडीआई के दो धान क्रय केंद्र बनाएं गए हैं. 1 नवंबर से शुरु हो रहे धान खरीद में शासन द्वारा फिक्स किए गए धान के मूल्य के हिसाब से किसानों को उनके फसल का दाम मिलेगा. कॉमन धान के लिए किसानों को जहां 2183 रुपए प्रति क्विंटल दिए जाएंगे तो वही वन ग्रेड के धान की कीमत 2203 रुपए मिलेगा.
क्या है पंजीकरण की प्रक्रिया?खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के साइट पर जाकर किसान अपना पंजीकरण करा सकतें हैं. इसके लिए उनके पास अपने खतौनी का विवरण, आधार, फोटो, मोबाइल नम्बर और बैंक एकाउंट डिटेल्स होना जरूरी है. उसके बाद सम्बन्धित मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी आएगा. जिसको भरकर किसान अपना पंजीकरण करा सकतें हैं. पंजीकरण में वही एकाउंट नंबर भरे जिसमे आधार मेंटन हो. किसानों को कोई समस्या न हो इसके लिए कंट्रोल रूम बनाकर एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. कोई समस्या होने पर किसान 7839565075 नम्बर पर कॉल कर अपनी समस्याएं बता सकतें हैं.
यहां करें शिकायत दर्जजिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने बताया कि 1नवंबर से धान क्रय केंद्र शुरू हो रहा है. अतः सभी किसान भाइयों से मेरा अपील है कि वो अपने फसल को एक नवम्बर से अपने क्रय केंद्रों पर ले जाकर बेच सकते हैं. किसानों को कोई असुविधा न हो इसके लिए प्रशासन की तरफ से एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. साथ ही साथ घटतौली, भुगतान आदि की भी कोई समस्या होने पर किसान अपने सम्बन्धित एसडीएम और अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों को अवगत करा सकते हैं. प्रशासन की तरफ से किसान भाईयों का हर सम्भव मदद किया जाएगा.
.Tags: Basti news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : October 30, 2023, 19:11 IST
Source link