pace bowling sensation mohammed shami close to complete 200 odi wickets will achieve this feat before bumrah | Team India : बुमराह से भी पहले बड़ा मुकाम हासिल करेगा ये खूंखार भारतीय बॉलर, लौटते ही मचाएगा तबाही!

admin

pace bowling sensation mohammed shami close to complete 200 odi wickets will achieve this feat before bumrah | Team India : बुमराह से भी पहले बड़ा मुकाम हासिल करेगा ये खूंखार भारतीय बॉलर, लौटते ही मचाएगा तबाही!



Jasprit Bumrah Bowling Partner : भारतीय क्रिकेट टीम में जल्द ही दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज वापसी करने वाला है. इंजरी के चलते यह गेंदबाज टीम से बाहर चल रहा है, लेकिन अब जल्द ही वापसी होने की उम्मीद है. इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटते ही यह गेंदबाज एक बड़ा मुकाम भी हासिल कर लेगा. जसप्रीत बुमराह से भी पहले यह बॉलर बड़ी उपलब्धि नाम करेगा. जिस गेंदबाज की चर्चा हो रही है उसका नाम है मोहम्मद शमी. बता दें कि शमी की घातक रफ्तार के आगे बड़े से बड़ा बल्लेबाज घुटने टेक चुका है. रफ्तार से ही उन्होंने सेकंड्स में गिल्लियां उड़ा रखी हैं. बुमराह के साथ मिलकर शमी ने वर्ल्ड क्रिकेट में तहलका मचाया रखा है.
वापसी का सबको इंतजार
वनडे वर्ल्ड कप के बाद चोटिल होने के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भारतीय टीम में जल्द वापसी की उम्मीद की जा रही है. शमी बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से चेन्नई में शुरू हो रही दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं. बता दें कि शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, उन्होंने सिर्फ 7 मैचों में 24 विकेट चटकाए थे. इसके बाद से वह कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं. आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए उनकी वापसी का हर क्रिकेट फैन और टीम को भी इंतजार है. उनकी वापसी से भारतीय टीम और मजबूत हो जाएगी.
वनडे में लौटते ही हासिल करेंगे ये मुकाम
शमी वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 9वें गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक के अपने करियर में 101 वनडे मैच खेले हैं और 195 बल्लेबाजों का शिकार किया है. वह जैसे ही इस फॉर्मेट में अपना अगला मैच खेलेंगे उनकी नजर 200 विकेट पूरे करने पर होंगी. वह इससे सिर्फ 5 विकेट दूर हैं. ऐसा करते ही वह भारत के लिए 200 या इससे ज्यादा वनडे विकेट पूरे करने वाले भारतीय गेंदबाजों के क्लब में शामिल हो जाएंगे. इस दौरान वह वेंकटेश प्रसाद को भी पीछे छोड़ देंगे, जिन्होंने वनडे में 196 विकेट चटकाए हैं.
बुमराह से भी पहले नाम होगी उपलब्धि
शमी जसप्रीत बुमराह से भी पहले वनडे क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने वाले भारतीय गेंदबाजों के क्लब में शामिल होंगे, क्योंकि बुमराह अभी इस मामले में काफी पीछे हैं. बुमराह ने वनडे में अब तक 89 मैच खेलते हुए 149 विकेट चटकाए हैं. बुमराह के निशाने पर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड होगा, जिन्होंने वनडे फॉर्मट में 154 विकेट चटकाए हैं. 6 विकेट लेने के साथ ही बुमराह सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में सचिन से आगे निकल जाएंगे.



Source link