PAC के जवान को कैसे लगी गोली? गाड़ी में बैठते ही आई फायरिंग की आवाज, SSP ने बताया सबकुछ

admin

PAC के जवान को कैसे लगी गोली? गाड़ी में बैठते ही आई फायरिंग की आवाज, SSP ने बताया सबकुछ

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में 8 वीं बटालियन पीएसी के हेड कांस्टेबल को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई. सोबरन पाल को 2 गोली पेट और सीने में लगी हैं. वहीं पीएसी में अचानक फायरिंग के दौरान हलचल मच गई. सोबरन को आनन-फानन में घायल हेड कांस्टेबल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वही गंभीर हालत में निजी हॉस्पिटल को रेफर किया गया, जहां जवान का इलाज चल रहा है. पूरा मामला कैंट थाना क्षेत्र के 8 वीं वाहिनी पीएसी परिसर का है.

बताया जा रहा है कि जवान को उस वक्त गोली लगी, जब वह गाड़ी में बैठ रहा था, तभी अचानक दूसरे जवान की कार्बाइन गाड़ी में गिर गई, जिसके बाद कार्बाइन गोली चल गई. घटना की सूचना पर पीएसी के जवान को पहले जिला अस्पताल और फिर गंभीर हालत में  निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना की जानकारी होने पर एसएसपी बरेली अनुराग आर्य सहित कमांडेंट आकाश तोमर सोबरन पाल को देखने पहुंचे.

झोपड़ी में रहता है अमन सहरावत, गरीबी में पहुंचा पेरिस ओलंपिक, रुला देगी पहलवान की कहानी

आशंका है कि एक्सीडेंटल फायरिंग से हादसा हुआ है. सोबरन पाल सिंह एनुअल फायरिंग के लिए गए थे. वहीं दूसरा जवान राजकुमार भी साथ था. एनुअल फायरिंग के बाद दोनों एक साथ गाड़ी में बैठे, तभी काबाईन गाड़ी में गिरने से गोली चल गई. जिसके बाद हेड कांस्टेबल को सोबरनपाल सिंह के पेट में दो गोली लग गई. जिसके बाद वह खून से लथपथ हालत में गाड़ी में गिर गए. जहां जवान उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे. सूचना पुलिस अधिकारियों को दी गई.

पेड़ के नीचे सो रहा था कांवड़िया, अचानक आ गया भोलेनाथ का सांप, लोग बोले- ‘कांवड़ लाते समय तुमने…’

वहीं एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने बताया कि एनुअल फायरिंग के बाद गाड़ी में बैठते समय एक्सीडेन्टल फायरिंग होने से यह हादसा हुआ है. इनमें हेड कांस्टेबल को 2 गोली लगी हैं. मैक्स अस्पताल में घटना की जानकारी लेते हुए घायल से बात की गई है. बेहतर तरह से इलाज डॉक्टर कर रहे हैं. फोरेंसिक टीम भी जांच कर रही है. हेड कांस्टेबल बात कर रहे हैं.
Tags: Bareilly news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 23:03 IST

Source link