पॉलिटेक्निक के इस ट्रेड से कर ली पढ़ाई, तो संवर जाएगा भविष्य, मिलेगी हाई पैकेज वाली नौकरी

admin

इंग्लैंड के सचिवालय में जब लगी थी आग, इस बाबा का पेशाब बन गया था अग्निशमन!

Last Updated:April 12, 2025, 13:04 IST12वीं की परीक्षा समाप्त हो गई है. ऐसे में कई छात्राएं हैं जो कुछ टेक्निकल कोर्स करना चाहती हैं उनके लिए सबसे अच्छा पॉलिटेक्निक करना होता है.इसमें रोजगार के ढेरों अवसर मिलते हैं.X

इस ट्रेंड में छात्राएं बन सकती हैं अपना भविष्य।हाइलाइट्स12वीं के बाद पॉलिटेक्निक में एडमिशन लें.इलेक्ट्रिकल ट्रेड में रोजगार के अवसर अधिक हैं.पॉलिटेक्निक की सालाना फीस 11,206 रुपए है.मुरादाबाद: 12वीं की परीक्षा समाप्त हो गई है. ऐसे में छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. साल 2024 में 20 अप्रैल को हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट जारी हुआ था. 2025 की अभी तिथि जारी नहीं हुई है. ऐसे में जो छात्राएं कोई अच्छा कोर्स करना चाहती हैं, तो वह राजकीय महिला पॉलिटेक्निक से इलेक्ट्रिकल से पॉलिटेक्निक कर सकती हैं, जिसमें उन्हें कई डिपार्टमेंट में रोजगार के अवसर मिलेंगे.

एंट्रेंस क्लियर कर मिलता है दाखिला

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के एचओडी विपुल सूर्यवंशी ने बताया कि मैं इलेक्ट्रिकल से संबंधित सब्जेक्ट और लैब भी बच्चों को पढ़ाता हूं. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से संबंधित जो भी सब्जेक्ट है. उनकी क्लासेस मेरे माध्यम से ली जाती हैं. हमारे यहां प्रवेश लेने के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा लखनऊ के द्वारा एक एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन प्रतिवर्ष कराया जाता है, जिसके फॉर्म अभी भी निकले हुए हैं. जो बच्चे करना चाहते हैं. वह ऑनलाइन जाकर हाईस्कूल पास और इंटर पास आवेदन कर सकते हैं.

इतनी देनी होगी फीस

इस ट्रेड से पॉलिटेक्निक करने के लिए बच्चों को 11,206 रुपए सालाना फीस देनी होती है. फीस कम और बढ़ती रहती है. इसके साथ ही यह 3 साल की ट्रेड है. इस ट्रेंड से पॉलिटेक्निक करने के बाद 25,000 से स्टार्टिंग सैलेरी मिलती है. इसमें जिन बच्चों की बैक लग जाती है उन बच्चों की भी जॉब लग जाती है. इसमें उनकी सैलरी 20 हजार रहती है. गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक में बहुत अच्छी-अच्छी कंपनी आती हैं, जो प्लेसमेंट के तौर पर इस ट्रेंड के बच्चों को ले जाती हैं.
Location :Moradabad,Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :April 12, 2025, 12:54 ISThomecareerपॉलिटेक्निक के इस ट्रेड में है नौकरी के ज्यादा चांसेस, जानिए कैसे लें एडमिशन

Source link