प्‍लेटफार्म पर बैठे थे दो शख्‍स, टशन देखकर गश्‍त कर रही GRP ने पूछा- बैग में क्‍या है? बोले ये तो…चेन खुलते ही भागमभाग Lucknow UP GRP News Three people were sitting with bags on platform On checking bottles of liquor were recovered

admin

प्‍लेटफार्म पर बैठे थे दो शख्‍स, टशन देखकर गश्‍त कर रही GRP ने पूछा- बैग में क्‍या है? बोले ये तो...चेन खुलते ही भागमभाग Lucknow UP GRP News Three people were sitting with bags on platform On checking bottles of liquor were recovered

Last Updated:March 12, 2025, 20:55 ISTLucknow UP GRP News – त्‍योहार की वजह से ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है. इसी को ध्‍यान में रखते हुए जीआरपी ने सुरक्षित सफर कराने के लिए ट्रेनों और स्‍टेशनों पर गश्‍त बढ़ा दी है. लखनऊ सेक्‍शन के स्‍टेशन पर गश्‍त कर…और पढ़ेंजीआरपी की गिरफ्त में तीनों आरोपी.लखनऊ. त्‍योहार की वजह से ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है. इसी को ध्‍यान में रखते हुए जीआरपी ने सुरक्षित सफर कराने के लिए ट्रेनों और स्‍टेशनों पर गश्‍त बढ़ा दी है. लखनऊ सेक्‍शन के स्‍टेशन पर गश्‍त कर रही जीआरपी को प्‍लेटफार्म नंबर एक पर तीन लोग बैठे दिखाई दिए. इनके पास कई कई बैग थे, पूछने पर  गुमराह करने लगे. जब चेन खोली गयी तो असलियत सामने आ गयी. स्‍टेशन पर भागमभाग मच गयी. तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस अधीक्षक रेलवे सेक्‍शन लखनऊ प्रशांंत वर्मा के निर्देशन में ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशनों पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व चोरी, लूट/जहरखुरानी की घटनाओं की रोकथाम अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रथम अमित सिंह और प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना जीआरपी सुलतानपुर की गठित टीम द्वारा 11 मार्च को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले वैभव राज और रोशन कुमार दोनों निवासी बाढ़ जिला पटना बिहार, और अमन तिवारी निवासी जिला सुलतानपुर को रेलवे स्टेशन लम्भुआ के प्लेटफार्म नं0 एक वाराणसी छोर के पास से गिरफ्तार किया गया.

चलती ट्रेन से उतर रहा था युवक, GRP ने गिरने से बचाया, इसी दौरान हाथ लगी ऐसी चीज, भागे-भागे पहुंचे अधिकारी, खुला राज

बिहार जाने वाली ट्रेन का कर रहे थे इंतजार

दोनों बिहार जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान जीआरपी जांच करने पहुंच गयी. इनके पास 12 बैग और बोरी देखकर शक हुआ. तलाशी लेने पर सच्‍चाई सामने आ गयी. तलाशी के दौरान तीनों लोगों के चेहरे की हवाइयां उड़ गयी थीं.

AC कोच में टशन में बैठा था एक यात्री, TT जांच करने आया तो टिकट दिखा, बोला…मैं, फिर भागकर पहुंची RPF, कोच में बवाल

70000 रुपये की शराब

जीआरपी ने इसके पास से 12 बैग/बोरी में 344 टेट्रा पैक (पव्वा) और 40 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. इसकी बाजार में कुल कीमत लगभग 70,000 रुपये बताई जा रही है. कई बार मांग के अनुसार भी कीमत तय होती थी.

त्‍योहार पर ज्‍यादा मुनाफा

आरोपियों ने पूछताछ करने पर जीआरपी को बताया गया कि अलग-अलग ठेकों से शराब को खरीद कर इकठ्ठा करते हैं और बिहार में ले जाकर महंगे दामों पर बेचते हैं. इससे पहले भी इस तरह से शराब ले जाकर बिहार में बेच चुके हैं. होली पर बिहार में ले जाकर महंगे दामो पर बेचते के लिए शराब ले जा रहे थे. इसी से परिवार चलाते हैं.
Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :March 12, 2025, 19:49 ISThomeuttar-pradeshप्‍लेटफार्म पर थे तीन शख्‍स, टशन देख GRP ने पूछा- बैग में क्या है, खुलते…

Source link