OYO होटल पहुंची युवती, कमरे में घुसते ही चली गई बाथरूम में, लौटी तो नजारा देख हुई बेहोश, सिसकती रही सुबह तक – it engineer reaches OYO Hotel Noida with Girlfriend at night spouse went to bathroom scream painfully runs away wept bitterly know what happened

admin

Viral Video: स्ट्राइकर की नकल बेवकूफ बनने से बच रहा था गोली, पर नहीं बचा गोल!

Last Updated:April 11, 2025, 20:44 ISTNoida News : सॉफ्टवेयर इंजीनियर उमेश अपनी गर्लफ्रेंड के साथ नोएडा के सेक्टर-27 के एक होटल में पहुंचा. दोनों ने कमरा बुक कराया. साथ में खाना खाया. देर रात जब गर्लफ्रेंड बाथरूम गई. जैसे ही वह वापस कमरे में लौटी, …और पढ़ेंनोएडा के OYO होटल में II इंजीनियर का शव मिला, ठहरा था गर्लफ्रेंड के साथ… नोएडा. नोएडा के सेक्टर-27 के एक होटल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचा. गर्लफ्रेंड बाथरूम चली गई. जैसे ही लौटी, सामने का मंजर देखकर उसके होश उड़ गए. प्रेमी का शव बेड पर मिला. प्रेमिका ने आनन-फानन को होटल प्रबंधन को सूचना दी. सूचना पर कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस पहुंची. पुलिस ने कमरे का मुआवया किया. बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक इंजीनियर की पहचान उमेश कुमार के रूप में हुई. मृतक हाथरस का रहने वाला है. पुलिस मृतक की गर्लफ्रेंड से पूछताछ करके मौत के वजह का पता लगाने में जुटी हुई है.

शुरुआती जांच में सामने आया कि हाथरस कॉलोनी का रहने वाला 38 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर उमेश अपनी प्रेमिका के साथ नोएडा के सेक्टर-27 स्थित एक होटल में रुका था. गर्लफ्रेंड मथुरा की रहने वाली है. दोनों ने रात में साथ में खाना खाया. किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ. गर्लफ्रेंड इसी बीच बाथरूम चली गई. जब लौटी तो उमेश का शव मिला. हालांकि पुलिस को उमेश के मौत की सूचना शुक्रवार सुबह मिली.

गार्ड कोच में पहुंच गए TT, मांगने लगे टिकट, ट्रेन मैनेजर ने किया विरोध, फिर जो हुआ, नहीं होगा विश्वास

जांच में यह भी सामने आया कि दोनों के बीच पिछले दो साल से प्रेम-प्रसंग था. दोनों लिव-इन में रह रहे थे. उमेश एक नामी आईटी कंपनी में जॉब करता था. जांच से यह भी पता चला है कि मृतक शादीशुदा था और उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था. दोनों ने डाइवोर्स का केस भी फाइल किया हुआ था.

कुत्ते को लेकर हुआ था विवादशुरुआती जांच में सामने आया कि मृतक उमेश और उसकी गर्लफ्रेंड के बीच कुत्ते को लेकर विवाद हुआ था. मृतक के परिजनों का कहना है कि दोनों ने मिलकर कुत्ता खरीदा था जबकि प्रेमिका का कहना है कि कुत्ता उसने अपने पैसे से खरीदा था.
Location :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :April 11, 2025, 18:53 ISThomeuttar-pradeshगर्लफ्रेंड के साथ OYO होटल पहुंचा इंजीनियर, बाथरूम में गई प्रेमिका, और फिर…

Source link