ऑयल इंडिया में बिना परीक्षा नौकरी पाने का बढ़िया मौका, बस करना होगा ये काम, 80000 पाएं सैलरी

admin

ऑयल इंडिया में बिना परीक्षा नौकरी पाने का बढ़िया मौका, बस करना होगा ये काम, 80000 पाएं सैलरी

OIL India Recruitment 2024: ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका है. इसके लिए ऑयल इंडिया ने केमिस्ट, ड्रिलिंग इंजीनियर, जियोलॉजिस्ट और सिविल इंजीनियर के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर आपके पास इन पदों से संबंधित योग्यता है, तो ऑयल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट oil-india.com के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

ऑयल इंडिया के इस भर्ती के माध्यम से कुल 7 पदों पर बहाली की जाएगी. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो 16 अगस्त तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवार जो भी ऑयल इंडिया में काम करने के इच्छुक हैं, वे आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.

ऑयल इंडिया में इन पदों पर हो रही है भर्तियांकेमिस्ट- 2 पदड्रिलिंग इंजीनियर- 2 पदजियोलॉजिस्ट- 2 पदसिविल इंजीनियर- 1 पदकुल पदों की संख्या- 7 पद

ऑयल इंडिया में नौकरी पाने की आयु सीमाकेमिस्ट- न्यूनतम आयु सीमा 24 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष होनी चाहिए.ड्रिलिंग इंजीनियर, जियोलॉजिस्ट और सिविल इंजीनियर- न्यूनतम आयु सीमा 24 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए.

ऑयल इंडिया में चयन होने पर मिलने वाली सैलरीकेमिस्ट और सिविल इंजीनियर- चयनित उम्मीदवारों को 70000 रुपये का मासिक भुगतान किया जाएगा.ड्रिलिंग इंजीनियर और जियोलॉजिस्ट- चयनित उम्मीदवारों को 80000 रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी.

ऑयल इंडिया में ऐसे मिलती है नौकरीऑयल इंडिया के इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इंटरव्यू में भाग लेने के लिए कोई टीए/डीए नहीं दिया जाएगा.यहां देखें अप्लाई करने का लिंक और नोटिफिकेशनOIL India Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने का लिंकOIL India Recruitment 2024 नोटिफिकेशन

ऑयल इंडिया भर्ती के लिए अन्य जानकारीऑयल इंडिया भर्ती 2024 के लिए आयोजित इंटरव्यू में उम्मीदवारों को नीचे दिए गए पते पर उपस्थित होना होगा.स्थान: महानदी बेसिन परियोजना (पूर्ववर्ती बे एक्सप्लोरेशन प्रोजेक्ट), ऑयल इंडिया लिमिटेड, आईडीसीओ टावर्स, तीसरी मंजिल, जनपथ, भुवनेश्वर-751022, ओडिशा

ये भी पढ़ें…200 रुपये रोजाना पर मजदूरी करती है मां, बेटे ने क्रैक किया JEE, अब IIT को लेकर सता रही है ये चिंताCBSE ने जारी किया सीटीईटी जुलाई का रिजल्ट, इस Direct Link से करें चेक
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, JobsFIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 19:11 IST

Source link