निधि दवे/वडोदरा : वडोदरा शहर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिसमें हरणी झील में स्कूली बच्चों से भरी नाव पलटने से कई बच्चों की मौत हो गई. वडोदरा की हरणी झील में बोटिंग के लिए स्थानीय स्कूल के छात्रों को एक ग्रुप गया था. इस दौरान झील में नाव पलट गई. इसमें 10 छात्रों और 2 शिक्षकों की मौत हो गई है.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक छात्र हरणी झील में स्कूल ट्रिप पर आए थे और यह हादसा हो गया. घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर समेत आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा बचाव दल भी मौके पर पहुंच गया है. करीब 6 छात्रों को झील से निकाला गया है.
मोरबी हादसे में हुई थी 141 लोगों की मौतइससे पहले अक्टूबर 2022 मोरबी में पुल गिरने से 134 लोगों की मौत हो गई थी. मोरबी हादसे में भी पुल और सिस्टम का रखरखाव करने वाली कंपनी की गलती सामने आई थी. मोरबी हादसे में ओवरलोडिंग के कारण पुल टूटा था. गौरतलब है कि 30 अक्टूबर 2022 को गुजरात के मोरबी नामक शहर के मच्छु नदी में बने पूल टूटने पर हुआ था, जिससे 141 लोगों की मौत हुई थी, ऐसी ही एक घटना आज वडोदरा में घटी, जिसमें सूत्रों के अनुसार 2 शिक्षकों समेत कुल 12 लोगों की मौत हो गई है जिसमे 10 छात्र शामिल है. इसके साथ ही अभी भी यह आशंका जताई जा रही है कि यह आंकड़ा बढ़ सकता है.
सूरसागर झील में हुआ था बड़ा हादसाशहर की सूरसागर झील में जब भी बोटिंग शुरू होती है तो दुर्घटनाएं हो जाती हैं. मध्य वडोदरा में सूरसागर झील 1993 की आपदा के बाद से बंद है, उस समय झील में एक नाव पलटने से 22 लोगों की मौत हो गई थी. 1993 की आपदा के बाद, वीएमसी ने 2010 में सूरसागर झील को नौकायन के लिए फिर से खोल दिया था. लेकिन पहले दिन ही भयानक हो गया था.
.Tags: Gujarat news, Local18, Vadodara NewsFIRST PUBLISHED : January 18, 2024, 20:58 IST
Source link