Vijay Hazare Trophy 2024–25, Jharkhand vs Manipur: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने मणिपुर के खिलाफ शानदार शतक लगाकर सुर्खियां बटोरीं. भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए जोरदार शतक लगाया. ईशान ने 64 गेंदों पर सेंचुरी लगाकर सनसनी मचा दी और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी दावेदारी पेश कर दी.
झारखंड ने मणिपुर को हराया
पहले बल्लेबाजी करते हुए मणिपुर ने अपने 50 ओवरों में 253/7 का सम्मानजनक स्कोर बनाया. ईशान ने तुरंत ही बढ़त लेते हुए बल्लेबाजी की. किशन ने ताकतवर शॉट से गेंदबाजों पर काबू पाया. उन्होंने 78 गेंदों पर 134 रनों की तूफानी पारी खेली. उनकी पारी में 171.79 का शानदार स्ट्राइक रेट रहा. ईशान ने 16 चौके और 6 छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें: कौन है विराट कोहली से भिड़ने वाली लेडी जर्नलिस्ट? मेलबर्न पहुंचते ही हो गया था विवाद
मुंबई ने नहीं किया था रिटेन
किशन की तूफानी बल्लेबाजी से झारखंड ने आसानी से लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच को 28.3 ओवरों में आठ विकेट शेष रहते जीत लिया. इस शानदार प्रदर्शन ने न केवल उनकी बैटिंग बल्कि कप्तानी की क्षमता को भी दिखाया. किशन को उनकी पुरानी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस ने रिटेन नहीं किया था. इसके बाद उनका दिल टूट गया था. ईशान को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा है.
ईशान किशन का शानदार शतक
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में सिर्फ दो मैच खेलने के बाद से किशन भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ अपने पिछले वनडे मैच में 47 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि, टूर्नामेंट में कोई बड़ा प्रभाव डालने में विफल रहने के बाद उन्हें बाद में प्लेइंग इलेवन से हटा दिया गया.
ये भी पढ़ें: What Is Boxing Day Test: क्या है बॉक्सिंग डे टेस्ट का इतिहास? 1 लाख फैंस को इंतजार, ऐसा है भारत का रिकॉर्ड
किशन का वनडे करियर
किशन ने श्रीलंका के खिलाफ 2021 में अपने डेब्यू के बाद से 27 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने 42.40 की शानदार औसत और 102.19 की स्ट्राइक रेट से 933 रन बनाए हैं. उनका रिकॉर्ड शानदार है. इसमें एक दोहरा शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं.