ऑस्ट्रेलिया में 6000 भारतीय फैंस का टूटा दिल, बोर्ड की हो गई मौज, गुच्छों में बिके टिकट

admin

ऑस्ट्रेलिया में 6000 भारतीय फैंस का टूटा दिल, बोर्ड की हो गई मौज, गुच्छों में बिके टिकट



BGT: साल 2024 भारतीय टीम के लिए उतार-चढ़ाव से भरा साबित हुआ. टी20 वर्ल्ड कप 2024 की यादों के बीच एक गहरा जख्म बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का था. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया बड़ी उम्मीदों से गई थी. टीम इंडिया को यूं तो करोड़ों फैंस सपोर्ट कर रहे थे लेकिन हजारों फैंस ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए. ऑस्ट्रेलिया ने टिकटों के आंकड़े साझा किए हैं. बोर्ड को टिकटों के मामले में बड़ा फायदा हुआ है, लेकिन इन फैंस का पैसा वसूल नहीं हुआ. भारत को दौरे पर 1-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा. 
एक दशक बाद मेजबानों का कब्जा
भारत लगभग एक दशक के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गंवा बैठा. कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के करियर पर यह किसी दाग से कम नहीं था. ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा ऐसे फ्लॉप हुए कि उन्हें कप्तान होते हुए भी बीच सीरीज से ड्रॉप होना पड़ा. विराट कोहली का भी बल्ला पर्थ टेस्ट के बाद खामोश हो गया. टीम इंडिया की हार के चलते दिग्गजों को काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी. 
ऑस्ट्रेलिया को हुआ फायदा
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024- 25 के दौरान 6000 से अधिक भारतीय प्रशंसक आस्ट्रेलिया पहुंचे थे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, ‘छह हजार से अधिक टिकट भारत से खरीदे गए, इसके अलावा कइयों ने अपने दोस्तों या परिवार के मार्फत टिकट खरीदे.’ 
ये भी पढ़ें… अजूबा: 52 टेस्ट और 12 दोहरे शतक… क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा डबल सेंचुरियन, फिर भी करियर में छक्कों का सूखा
लाखों फैंस ने उठाया लुत्फ
विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता में से एक इस श्रृंखला के लिये भारत में रहने वाले लोगों में टिकटों की बिक्री में 2018-19 की तुलना में छह गुना इजाफा हुआ है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 8,37,879 लोगों ने श्रृंखला देखी और इसके पांच प्रतिशत से अधिक टिकट विदेश में बिके हैं. विदेशियों में भारतीय प्रशंसकों ने सर्वाधिक टिकट खरीदे. 
(इनपुट भाषा)



Source link