Champions Trophy 2025 Australia: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हफ्तेभर का समय बचा हुआ है. सभी टीमें तैयारियों में जुटी हैं लेकिन नंबर-1 टीम ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब है. पिछले एक महीने में एक या दो नहीं बल्कि 6 खिलाड़ियों के चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड से बाहर की खबर आ चुकी है. अचानक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भी मेगा इवेंट से बाहर होने का फैसला लिया है. 11 फरवरी चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में बदलाव की आखिरी तारीख थी और कंगारू टीम की तरफ से ये बड़ा अपडेट देखने को मिला है.
क्यों बाहर हुए स्टार्क?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में दिग्गज खिलाड़ियों के बाहर होने से खलबली मची हुई है. पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श, कैमरन ग्रीन जैसे दिग्गज इंजरी के चलते बाहर हुए जबकि मार्कस स्टोइनिस ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया था. अब मिचेल स्टार्क ने व्यक्तिगत कारणों के चलते अपना नाम मेगा टूर्नामेंट से वापस ले लिया है. पैट कमिंस के बाहर होने के बाद स्टीव स्मिथ टीम के कप्तान होंगे.
सेलेक्टर्स ने दिया अपडेट
चयनकर्ताओं के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने अपडेट देते हुए कहा, ‘हम मिच (मिचेल स्टार्क) के फैसले को समझते हैं और उसका सम्मान करते हैं. स्टार्क को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रदर्शन को प्राथमिकता देने के लिए बहुत सम्मान दिया जाता है.’
ये भी पढ़ें… CT 2025: ‘इंडियन नाईट राइडर्स बना दिया…’ गंभीर का ‘मूड स्विंग’? 2 फैसले लेकर फैंस के जख्म पर ठोकी कील
स्मिथ करेंगे कप्तानी
दिग्गजों के बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड में कई बदलाव देखने को मिले. मार्श और कमिंस के स्थान पर स्मिथ के हाथों में टीम की कमान रहेगी. गेंदबाजी यूनिट में अनुभव की कमी रहेगी, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए झटका है. कमिंस, हेजलवुड और स्टार्क की तिकड़ी ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को कई बड़ी जीत दिलाई हैं. 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया अपने अभियान की शुरुआत 22 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ करेगी.
ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा.