World Cup 2023: भारत में कल यानी 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होगी और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. वर्ल्ड कप 2023 में भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का ये मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में एक खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा का सबसे बड़ा हथियार बनेगा और अकेले दम पर ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को तहस-नहस कर देगा. भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में वर्ल्ड कप का मुकाबला खेलना है और ये मैच भारत के लिए जीतना बहुत जरूरी है.
ऑस्ट्रेलिया को तबाह कर देगा ये घातक खिलाड़ी!ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. चेन्नई की पिच मीडियम पेस गेंदबाजों को मदद करती है, ऐसे में मीडियम पेस ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर चेन्नई की पिच पर कहर मचा सकते हैं. शार्दुल ठाकुर शुरुआती ओवरों में अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर विकेट निकालने में माहिर हैं. कप्तान रोहित शर्मा अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में मीडियम पेस ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को मौका देते हैं, तो वह अकेले दम पर भारत को मैच जिता सकते हैं.
चेन्नई में दिखाएगा रौद्र रूप
मीडियम पेस ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की सबसे बड़ी खूबसूरती ये है कि वह शुरुआती और आखिरी ओवरों में विकेट निकालने का टैलेंट रखते हैं. शार्दुल ठाकुर के आने से टीम इंडिया का तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट और भी मजबूत होगा. शार्दुल ठाकुर अगर एक छोर पर गेंदबाजी करते हैं, तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाजों को इसका जबरदस्त फायदा मिलेगा. शार्दुल ठाकुर के पास रफ्तार के साथ बेहतरीन स्विंग भी है, जिसके कारण वह बल्लेबाजों के लिए बेहद खतरनाक साबित होते हैं.
टीम इंडिया के लिए 44 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले
शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया के लिए 44 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.35 के गेंदबाजी औसत से 63 विकेट हासिल किए हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शार्दुल ठाकुर का रिकॉर्ड और भी शानदार है. शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया के लिए 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 23.39 के बेहतरीन गेंदबाजी औसत से 33 विकेट चटकाए हैं. शार्दुल ठाकुर कातिलाना गेंदबाजी के साथ विस्फोटक बल्लेबाजी में भी माहिर है, जिससे भारतीय टीम को तगड़ा बैलेंस भी मिलेगा.