ऑस्ट्रेलिया की धरती पर विराट कोहली के 4 बड़े विवाद, हैरान रह गया था क्रिकेट जगत, मचा था जबरदस्त भूचाल

admin

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर विराट कोहली के 4 बड़े विवाद, हैरान रह गया था क्रिकेट जगत, मचा था जबरदस्त भूचाल



भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 5 मैचों की हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से पर्थ (Perth) में होगा. इस टेस्ट सीरीज से पहले जिस शख्स की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो हैं विराट कोहली. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से लेकर पूर्व कंगारू क्रिकेटर खासतौर पर विराट कोहली की चर्चा कर रहे हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि विराट कोहली की भारत में ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया में भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. आज हम बात करने जा रहे हैं, उन 4 बड़े विवादों के बारें में जिनकी वजह से ऑस्ट्रेलिया की धरती पर विराट कोहली काफी चर्चित हो गए.
1. ऑस्ट्रेलिया में कोहली ने फैंस को दिखाई मिडिल फिंगर
2012 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान विराट कोहली ने दर्शकों की तरफ मिडिल फिंगर दिखाई थी, जिसके बाद बहुत बड़ा विवाद हुआ था. उस दौरे पर विराट कोहली सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन दर्शकों की तरफ मिडिल फिंगर दिखाते कैमरे पर पकड़े गए. दरअसल, यह वाकया तब का है जब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क और रिकी पोंटिंग के बीच 288 रन की साझेदारी चल रही थी. इसी दौरान कोहली को दर्शकों की तरफ बीच की उंगली दिखाते हुए कैमरे ने कैद कर लिया. एक इंटरव्यू के दौरान विराट ने इस घटना के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘एक क्रिकेटर के तौर पर मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था. लेकिन, कभी-कभी मैदान पर हालात ऐसे हो जाते हैं कि आपसे सहन नहीं हो पाता है.’ विराट ने कहा, ‘इस घटना के अगले दिन मैच रैफरी रंजन मदुगले ने मुझे अपने पास बुलाया. मदुगले ने मुझसे उस घटना के बारे में पूछा. लेकिन, मैं कुछ नहीं बोला. इसके बाद उन्होंने मेरी तरफ अखबार रखा जिस पर बड़ी हेडलाइन के साथ मेरी फोटो छपी थी. इसके बाद मैंने रंजन मदुगले से इस चीज के लिए माफी मांगी और कहा कि प्लीज मुझे बैन मत करिए, आगे से मैदान पर मैं तरह की कोई हरकत नहीं करूंगा.’ रंजन मदुगले भी इस बात को समझते थे कि युवा खिलाड़ियों से अक्सर जोश में इस तरह की हरकतें हो जाती है और उन्होंने विराट कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की. विराट ने तब बताया था कि मैदान पर कई बार आपको ऐसे हालात का सामना करना पड़ता है जब दर्शकों के हूटिंग से आप परेशान हो जाते हैं. हम मैदान पर क्रिकेट खेलने आते हैं ना कि दर्शकों की गालियां सुनने. दर्शक शराब के नशे में हमें कुछ भी बोलकर देते हैं, लेकिन उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए उन्हें मैदान पर उन्हें खेल का लुफ्त चाहिए.
2. विराट कोहली और मिचेल जॉनसन के बीच विवाद
साल 2014-15 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान विराट कोहली और मिचेल जॉनसन के बीच जमकर विवाद हुआ था. दोनों के बीच अभद्र भाषा का प्रयोग भी हुआ था. विराट कोहली ने तब पहली बार भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली थी. साल 2014-15 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर विराट कोहली की मिचेल जॉनसन के साथ कई मौकों पर भिड़ंत हुई. दिसंबर 2014 में खेले गए एडिलेड टेस्ट मैच में मिचेल जॉनसन की एक बाउंसर गेंद विराट कोहली के सिर पर लगी थी. संयोग से, यह उस सीरीज में विराट कोहली द्वारा सामना की गई पहली गेंद भी थी. इसी गेंद से ही विराट कोहली और मिचेल जॉनसन के बीच महायुद्ध छिड़ गया. एक इंटरव्यू के दौरान खुद विराट कोहली ने इस घटना का खुलासा करते हुए कहा, ‘मेरा रिएक्शन तब कुछ ऐसा था कि इसने मुझे कैसे सिर पर गेंद मारी. मैंने सोचा कि मैं इसको इस सीरीज में बहुत मारूंगा. इसके बाद मैंने ठीक यही किया.’ विराट कोहली ने 2014-15 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कई यादगार प्रदर्शन किए. भारत भले ही यह सीरीज 2-0 से हार गया, लेकिन विराट कोहली ने 692 रन ठोक डाले. विराट कोहली ने इस दौरान चार अविश्वसनीय शतक बनाए.
3. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय पत्रकार को दी गाली
साल 2015 में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय पत्रकार को गालियां दी थी. उस समय वर्ल्ड कप 2015 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम मर्डोक यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स ओवल में प्रैक्टिस कर रही थी. इस बीच विराट कोहली चेंजिंग रूम के पास पहुंचे और बिना किसी उकसावे के गालियां देना शुरू कर दिया. शुरू में किसी को समझ नहीं आया कि वह किसे निशाना बना रहे हैं. फिर उन्होंने एक पत्रकार की ओर उंगली उठाई. उस समय विराट गालियां दे रहे थे और धमकाने वाले अंदाज में बात कर रहे थे. पत्रकार ने पूछा कि आखिर वह ऐसा क्यों कर रहे हैं. पत्रकार ने विराट से कहा कि वह एक सीनियर क्रिकेटर हैं, ऐसे में उन्हें यह व्यवहार शोभा नहीं देता. इस पर विराट और भड़क गए. तभी भारतीय टीम के तत्कालीन बॉलिंग कोच भारत अरुण और मीडिया मैनेजर आर.एस. बाबा ने दखल दिया और विराट को शांत किया. विराट ने अनुष्का और उनके ऊपर छपी एक खबर का जिक्र किया. यह खबर उस वक्त छपी थी, जब वह इंग्लैंड दौरे पर थे. पत्रकार ने विराट को बताया कि यह खबर उन्होंने फाइल नहीं की थी. बाद में विराट को पता चला कि उनकी नाराजगी किसी और पत्रकार से थी, मगर उन्होंने किसी और पर ही भड़ास निकाल दी. इस पर उन्होंने माफी भी मांगी, लेकिन उनका यह व्यवहार पत्रकारों के लिए चौंकाने वाला था.
4. विराट कोहली और टिम पेन का झगड़ा
साल 2018 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली और टिम पेन के बीच आपस में झगड़ा हो गया था. जिसके बाद अंपायरों को दोनों के बीच के मतभेद को रोकना पड़ा. विराट कोहली और टिम पेन आपस में लाइव मैच के दौरान बहसबाजी और भिड़ते हुए नजर आए थे. इन दोनों के ऐसे व्यवहार की काफी आलोचना हुई थी. पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई पारी के 71वें ओवर में जब टिम पेन अपना रन पूरा कर रहे थे तो उसी दौरान विराट कोहली उनके सामने आकर खड़े हो गए, जिसके बाद दोनों कप्तान एक दूसरे को घूरने लगे. ऐसे में अंपायर को बीच-बचाव करके मामला शांत करना पड़ा था. टिम पेन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, ‘विराट के साथ काफी मजे की बात है, हम उन्हें नफरत करना पसंद करते हैं लेकिन साथ ही क्रिकेट फैंस के तौर पर उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद करते हैं. निश्चित रूप से उन्हें लेकर राय अलग-अलग हैं. हम उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद करते हैं, लेकिन साथ ही हम उन्हें ज्यादा रन जुटाते हुए भी नहीं देखना चाहते. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी होती है और वह निश्चित रूप से प्रतिस्पर्धी व्यक्ति हैं और मैं भी, तो इसलिए कुछ मौकों पर हम दोनों के बीच बहस हुई लेकिन ऐसा इसलिए नहीं था कि वह कप्तान था और मैं कप्तान था, ये कोई भी हो सकता था.’



Source link