ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर को कोर्ट से मिली राहत, कोकीन का चक्कर खत्म, जल्द सुनाई जाएगी सजा

admin

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर को कोर्ट से मिली राहत, कोकीन का चक्कर खत्म, जल्द सुनाई जाएगी सजा



आस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल के खिलाफ कुछ समय पहले ड्रग्स को लेकर बड़ा एक्शन हुआ था. उन्हें कोकीन के सौदे में शामिल होने का दोषी पाया गया है लेकिन बड़े पैमाने पर ड्रग्स की आपूर्ति में भागीदारी को लेकर उन्हें कोर्ट से राहत मिली. सिडनी जिला कोर्ट की जूरी ने 54 वर्ष के पूर्व लेग स्पिनर को अप्रैल 2021 में 330000 आस्ट्रेलियाई डॉलर कीमत की एक किलो कोकीन के सौदे में शामिल होने के मामले में निर्दोष करार दिया गया है. 
ड्रग्स में शामिल रहे मैकगिल
मैकगिल को हालांकि ड्रग की आपूर्ति में शामिल होने का दोषी पाया गया है. आस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार फैसला सुनाये जाने के समय मैकगिल के चेहरे पर ज्यादा भाव नहीं थे । उन्हें सजा आठ सप्ताह बाद सुनाई जायेगी. अदालत में बताया गया कि मैकगिल ने अपने नियमित ड्रग व्यापारी को अपने करीबी रिश्तेदार मारिनो सोटिरोपोलोस से सिडनी में अपने रेस्त्रां में मिलवाया.
मुकर गए मैकगिल
मैकगिल ने कहा कि उन्हें सौदे के बारे में जानकारी नहीं थी लेकिन अभियोजकों का दावा था कि उनकी भागीदारी के बिना सौदा संभव ही नहीं था. 54 वर्षीय मैकगिल का जन्म 1971 में हुआ था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए लंबा योगदान दिया. कंगारू टीम की तरफ से मैकगिल ने वनडे और टेस्ट मैच खेले. 
ये भी पढ़ें… VIDEO: यजुवेंद्र चहल-महविश की अटकलों के बीच धनश्री वर्मा ने कह दी दिल छू वाली ये बात
कैसा रहा करियर?
मैकगिल का करियर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए शानदार रहा. उन्होंने 44 टेस्ट और तीन वनडे मुकाबलों में हिस्सा लिया. वनडे में उनके नाम 3 मैच में 6 ही विकेट दर्ज हैं. वहीं, टेस्ट में मैकगिल ने 85 पारियां खेलीं जिसमें 208 विकेट अपने नाम कए. टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 349 रन भी बनाए.



Source link