India vs Australia 3rd Test: गाबा में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. शुरू से ही से टीम इंडिया बैकफुट पर थी. लेकिन आखिरी दो दिनों में भारतीय टीम ने हारी हुई बाजी को ड्रॉ की ओर मोड़ दिया. एक समय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के प्लान के सामने फेल हो रहे थे, लेकिन फिर विराट ने उन्हें गणित समझा दिया. अगली ही गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ का विकेट मिल गया और मैच में जान आ गई.
पहली पारी से आगे थे मेजबान
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे. जवाब में टीम इंडिया ताश के पत्तों की तरह बिखर गई विराट, पंत, रोहित और जायसवाल जैसे बड़े नाम फुस्स हो गए. लेकिन केएल राहुल (83), रवींद्र जडेजा (77), आकाश दीप (35) और जसप्रीत बुमराह (10) की बदौलत भारत ने जैसे-तैसे फॉलोआ बचाया और मैच में जान डाल दी. तब भी कंगारू टीम 185 रन से आगे थी. ऑस्ट्रेलिया फिर बैटिंग करने उतरी और भारतीय गेंदबाज भूखे शेर की तरह बल्लेबाजों पर टूट पड़े.
ऑस्ट्रेलिया ने बनाया प्लान
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में पूरी ताकत झोंकी, लेकिन शुरुआती 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. जल्दी-जल्दी विकेट गिरने के चलते स्मिथ 4 स्थान पर आने के बजाय 6 नंबर पर बैटिंग करने उतरे. मिशेल मार्श को पहले भेजा गया लेकिन वे फ्लॉप नजर आए. स्मिथ को मिडिल ऑर्डर में देख रोहित का दिमाग चकरा गया और उन्होंने सिराज को अपनी रणनीति समझाने के लिए बुलाया.
ये भी पढ़ें.. अश्विन के रिटायरमेंट पर खुला धोनी का राज, 5 मिनट में ले लिया था संन्यास, पूर्व कोच का खुलासा
कोहली ने की मदद
स्मिथ ने दमदार शुरुआत की और सिराज पर बाउंड्री लगा दी. हालांकि, अगली ही गेंद पर सिराज ने स्टार बल्लेबाज को आउट कर दिया, जिन्होंने गेंद को लेग साइड में डाइव करते हुए ऋषभ पंत के हाथों में पहुंचा दिया. विकेट के पीछे की योजना कोहली की थी जिन्होंने सिराज का सपोर्ट किया. रोहित ने सिराज से कहा, ‘आप कहां से गेंदबाजी कर रहे हैं.’ जवाब था, ‘स्टंप के ऊपर से’. कप्तान ने कहा, ‘स्टंप के ऊपर से गेंदबाजी करने से बल्लेबाज के लिए अपना रुख खोलना आसान हो जाएगा.’
विराट ने सिराज का सपोर्ट करते हुए कहा, ‘नहीं, नहीं, उसे स्टंप के ऊपर से गेंदबाजी करने दें. अगर वह उस तरह की सीम डिलीवरी करता है तो उसके आउट होने की संभावना अधिक है. वह सही कह रहा है. इनस्विंग के लिए स्क्वायर लेग को थोड़ा गहरा सेट करें और उसे स्टंप पर गेंदबाजी करने दें.’