India vs Australia 1st Test: भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली के शानदार शतक को ऑस्ट्रेलिया के लिए ‘बुरा’ संकेत करार देते हुए कहा कि पिछले 15 साल में किसी भी विदेशी खिलाड़ी ने इस देश में नियमित तौर पर उनकी तरह प्रभावशाली बल्लेबाजी नहीं की है. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में जारी पहले टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाए.
कोहली के शतक के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म
विराट कोहली ने टेस्ट करियर में अपने 30वें शतक के साथ लय में वापसी की. इस 36 साल के खिलाड़ी का यह ऑस्ट्रेलिया में सातवां शतक है. वह महान सचिन तेंदुलकर (छह शतक) को पीछे छोड़कर ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बन गए.
रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया को दी वॉर्निंग
रवि शास्त्री ने ‘फॉक्स क्रिकेट कमेंट्री’ पर कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में सात शतक. बड़ा मौका, बड़े मैदान और दुनिया की सबसे ज्यादा उछाल वाली पिचे. मुझे नहीं लगता कि पिछले 15 साल में किसी विदेशी बल्लेबाज ने इस अंदाज में बल्लेबाजी की होगी. वह दो मैचों में दो शतक लगाते हैं. आप सीरीज के लिए इससे बेहतर मंच तैयार नहीं कर सकते हैं.’
ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरे दिन शुरू!
रवि शास्त्री विराट कोहली की अगुवाई वाली उस भारतीय टीम के मुख्य कोच थे जिसने 2018-19 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में परचम लहराया था. शास्त्री ने कहा, ‘वे उन्हें ‘किंग (राजा)’ कहते हैं. सीरीज की शुरुआती मैच में शतक बनाना भारत के लिए काफी अच्छा संकेत है. यह ऑस्ट्रेलिया के नजरिए से बुरा संकेत है.’
शतक की खुशी कोहली के चेहरे पर झलक रही
रवि शास्त्री ने कहा, ‘इस शतक की खुशी उसके चेहरे पर झलक रही थी. यह लाजवाब शतक रहा और मुझे लगता है कि दुनिया भर के प्रशंसक इस खिलाड़ी से ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन देखना चाहते थे.’ कोहली ने अपनी शतकीय पारी के बाद मुश्किल समय में साथ देने के लिए पत्नी अनुष्का का शुक्रिया अदा किया. शास्त्री ने कहा कि यह उनके लिए भावनात्मक क्षण था.
कोहली ने इसके लिए बहुत मेहनत की
रवि शास्त्री ने कहा, ‘यह खास पल है. आप यहां उनके परिवार और उनकी पत्नी को देख सकते हैं. उसकी आंख में आंसू होंगे. उन्होंने इसके लिए बहुत मेहनत की है. यह उनके लिए बहुत मायने रखता है. वह भारतीय क्रिकेट का बड़ा सेवक होने के साथ दुनिया भर में टेस्ट क्रिकेट के लिए दूत की तरह हैं.’