orange face pack skin care routine skin care tips skin care routine, skin care tips brmp | Orange face pack: संतरे के छिलके दे सकते हैं जबरदस्त निखार, इस तरह करें इस्तेमाल, दूर होंगी ये समस्याएं

admin

Share



Orange face pack: संतरा एक ऐसा फल है, जो सेहत के साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद है. अगर आप एक नेचुरली हेल्दी और ग्लोइंग त्वचा पाना चाहते हैं तो संतरा आपकी मदद कर सकता है. इसके लिए आप संतरे से बने फेस पैक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. आपने देखा होगा कि आमतौर पर लोग संतरा के छिलके फेंक देते हैं, जबकि आप इन्हें फेकने की बयाज स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं. 
संतरे में विटामिन सी होता है. संतरे (Orange Peel) के छिलके मुंहासे, ब्लैकहेड्स, और व्हाइटहेड्स जैसी समस्या को दूर करने में मदद करते हैं. ये त्वचा को मुलायम और फ्रेश रखने में मदद करते हैं. खास बात ये है कि संतरा के छिलके त्वचा के अधिक तेल के उत्पादन को कंट्रोल करने में भी मदद करते हैं. 
1. संतरे का छिलका और एलोवेरा फेस पैक
एक बड़ा चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर लें. 
इसमें थोड़ा एलोवेरा जेल मिलाएं. इसे एक साथ मिलाएं. 
इसे पूरे चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी लगाएं. 
इससे कुछ देर के लिए मसाज करें. 
इसे त्वचा पर 10 मिनट के लिए लगा रहने दें. 
इसके बाद सादे पानी का इस्तेमाल करके इसे धो लें. 
आप हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
2. संतरे के छिलके और दही
सबसे पहले 1 बड़े चम्मच संतरे के छिलके के पाउडर में दही मिलाएं. 
इन दोनों चीजों को एक साथ मिलाकर फेस पैक बनाएं. 
इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें. 
इसके बाद सादे पानी से धो लें, सप्ताह में 2 से 3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं.
3. संतरे का छिलका और दूध मलाई
सबसे पहले एक बड़ा चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर लें. 
इसके बाद आप इसमें बरार मात्रा में दूध की मलाई मिलाएं.
संतरे के छिलके और दूध की मलाई को एक साथ मिलाएं. 
इसके बाद इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 
उंगलियों से सर्कुलर मोशन में धीरे से त्वचा की मसाज करें. 
इसे त्वचा पर 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें. 
इस फेस पैक का इस्तेमाल आप हफ्ते में 2 से 3 बार कर सकते हैं.
4. संतरे के छिलके और शहद 
एक कटोरी में एक बड़ा चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर लें.
इसमें थोड़ा सा शहद मिलाएं और इसे मिलाकर पेस्ट बना लें. 
अगर पेस्ट गाढ़ा लगे तो आप इसमें पानी मिला सकते हैं. 
इस पैक को चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर लगाएं. 
इसे 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें. 
इसके बाद इसे सादे पानी से धो लें. 
हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
5. संतरे के छिलके का फेस पैक
एक बड़ा चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर लें. 
इसमें पानी मिलाकर पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 
हल्के हाथों से मसाज करें और कुछ मिनटों के लिए लगा रहने दें. 
इसके बाद पानी से धो लें. 
हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
Disclaimerइस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

WATCH LIVE TV



Source link