कैंसर के मामले दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार लाइफस्टाइल की आदतों को माना जाता है. हाल ही में एक अध्ययन में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि सिर्फ एक कैन चीनी वाली सोडा ड्रिंक का सेवन हर दिन मुंह के कैंसर का खतरा पांच गुना बढ़ा सकता है.
यह स्टडी वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा किया गया था, और इसे 13 मार्च को जामा ओटोलरींगोलॉजी हेड और नेक की सर्जरी जर्नल में प्रकाशित किया गया. ओरल कैंसर के बढ़ते मामलों के बीच यह स्टडी एक नई चेतावनी के रूप में सामने आयी है, जिससे यह संकेत मिलता है कि आहार, विशेष रूप से चीनी वाली ड्रिंक्स, इस घातक बीमारी के बढ़ने में अहम भूमिका निभा सकती हैं.
इसे भी पढ़ें- क्या है MEDSRX फॉर्मूला? जिसे लेकर डॉक्टर ने किया कभी न कैंसर होने का दावा
मुंह के कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं
मुंह के कैंसर के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है, खासकर उन युवा लोगों में जो न तो शराब पीते हैं और न ही तंबाकू का सेवन करते हैं. यह एक चिंता का विषय है. 2020 में, लगभग 377,713 मुंह के कैंसर के मामले और 177,757 मौतें दर्ज की गई थी.
चीनी वाली ड्रिंक्स और मुंह के कैंसर का कनेक्शन
इस नई स्टडी ने यह साफ किया है कि चीनी वाली ड्रिंक्स का नियमित सेवन मुंह के कैंसर के बढ़ते खतरे से जुड़ा हो सकता है. इस अध्ययन में 160,000 से ज्यादा महिलाओं के डेटा का विश्लेषण किया गया. शोधकर्ताओं ने देखा कि जिन महिलाओं ने नियमित रूप से चीनी वाली ड्रिंक्स का सेवन किया, उनका मुंह के कैंसर से पीड़ित होने का जोखिम उन महिलाओं की तुलना में 4.87 गुना अधिक था, जिन्होंने एक महीने में एक से भी कम बार इन ड्रिंक्स का सेवन किया था.
अध्ययन के परिणाम और चेतावनी
वैज्ञानिकों का मानना है कि चीनी और उच्च फ्रक्टोज कॉर्न सिरप जैसे तत्व मुंह के कैंसर की वजह बन सकते हैं. नियमित रूप से चीनी वाली ड्रिंक्स का सेवन मुंह की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे कैंसर के विकास का जोखिम बढ़ता है. ऐसे में खानपान का सही चुनाव और कैंसर के जोखिम कारकों जानना बहुत जरूरी है.
इसे भी पढ़ें- गर्मी में भी फ्रेश रहेगा हरा धनिया, बाजार से लाने के बाद ऐसे करें स्टोर
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.