शिवहरि दीक्षित/हरदोई.यूपी में अपराध पर ब्रेक लगाने के लिए ऑपरेशन दृष्टि चालाया जा रहा है. जिसके तहत प्रदेश के सभी थाना क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. इसी तरह हरदोई में भी सभी थाना क्षेत्रों में कैमरे लगाने का काम शुरू हो चुका है. ताकि लगातार बढ़ रहे अपराध के ग्राफ पर लगाम लगाया जा सके. सीओ विकास जायसवाल ने बताया कि ऑपरेशन दृष्टि के तहत जिन स्थानों पर अपराध होने की आशंका होती है या फिर महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े हुए स्थानों को चिन्हित कर जैसे कि गली, सड़क या फिर चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके.हरदोई के बघौली क्षेत्र में मुख्य मार्गों चौराहों व गांव के मुख्य मार्गों के स्टार्टिंग पॉइंट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिन्हें बिजली की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. ये केवल धूप के सहारे ही काम करेंगे यानी कि सोलर पैनल सिस्टम से सीसीटीवी कैमरे काम करेंगे. अगर बिजली के द्वारा सीसीटीवी काम करता तो बिजली ना होने पर वह काम नहीं करते ऐसे में अपराधियों के पास अपराध करने का गोल्डन चांस मिल जाता. हांलांकि यह सोलर सिस्टम से चलने वाले कैमरे भी धूप ना निकलने पर काम करेंगे कि नहीं यह तो आगे आने वाला समय ही बता पाएगा कि यह सोलर पैनल से चलने वाले कैमरे कितने कारगर साबित होते हैं.ऑनलाइन रहेगी रिकॉर्डिंगऑपरेशन दृष्टि के तहत अपराध को रोकने के लिए लगाए जा रहे कैमरे काफी हाईटेक हैं क्योंकि ना ही इसमें किसी वायर की जरूरत है और ना ही बिजली की. अगर कोई अपराधी अपराध करने के बाद इन सीसीटीवी कैमरे को नष्ट कर देता है या उखाड़ कर ले जाता है या फिर इसका डीबीआर खराब हो जाता है तो पुलिस को अपराधी को पकड़ने के लिए ज्यादा मशक्कत की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि इसकी रिकॉर्डिंग ऑनलाइन रहेगी. साथ ही इसकी रिकॉर्डिंग आई क्लाउड पर भी रहेगी. इन कैमरों में सिमकार्ड, मेमोरी कार्ड भी लगाया गया है ताकि यह ऑनलाइन वर्क करता रहे और साथ ही मैमोरी कार्ड में भी रिकॉर्डिंग सेव होती रहे..FIRST PUBLISHED : August 20, 2023, 23:58 IST
Source link