नोएडा. पीएम मोदी (PM Modi) के निर्देशन में नोएडा और ग्रेटर नोएडा लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है. खासकर नोेएडा को विश्वस्तरीय सुविधाओं से परिपूर्ण बनाया जा रहा है. यहां अगल कुछ वर्षों में हर क्षेत्र में जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट, शानदार हाईवे, वर्ल्ड क्लास क्रिकेट स्टेडियम, पॉड टैक्सी सेवाएं, एयरपोर्ट, कंटेनर डिपो सहित कई विश्वस्तरीय आधुनिक सुविधाएं मिलने लगेंगी. इसके तहत हाल ही में देश की पहली पॉड टैक्सी सेवा (Pod Taxi Service) की शुरुआत नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Noida and Greater Noida) में ही शुरू होने जा रही है. यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) ने जेवर एयरपोर्ट और प्रस्तावित फिल्म सिटी के बीच (Jewar Airport to Film City) देश की पहली पॉड टैक्सी परियोजना की मंजूरी दे दी है.
यूपी सरकार ने कहा है कि यह परियोजना पीपीपी मॉडल पर होगी, जिसके लिए अगले सप्ताह ग्लोबल टेंडर जारी किए जाएंगे. गौतमबुद्धनगर जिले के नोएडा और ग्रेटर नोएडा देश का पहला शहर होगा, जहां पर पॉड टैक्सी की सुविधा उपलब्ध होगी. 14.6 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर 12 स्टेशन बनाए जाएंगे. इस परियोजना में तकरीबन 642 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. शासन ने इस परियोजना को मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
पॉड टैक्सी कार की तरह दिखने वाली टैक्सी होती है.
नोएडा बनेगा विश्वस्तरीय शहरबता दें कि नोएडा में जब से जेवर एयरपोर्ट बनना शुरू हुआ है, तब से जिले में नए-नए विकास के प्रोजेक्ट्स भी आ रहे हैं. इसी के तहत अब यमुना अथॉरिटी पॉड टैक्सी चलाने जा रही है. इसके लिए यमुना प्राधिकरण ने परियोजना की डीपीआर केंद्र सरकार की कंपनी इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कॉरपोरेशन लिमिटेड से बनाई है. यमुना अथॉरिटी के क्षेत्र में ही फिल्म सिटी, जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और डाटा सेंटर बन रहे हैं.
नोएडा में देश की पहली पॉड टैक्सी सेवाबता दें कि पॉड टैक्सी कार की तरह दिखने वाली टैक्सी होती है. यह बिना ड्राइवर के ही चलती है. यह एक स्टील के ट्रैक पर चलती है. नोएडा में इसकी शुरुआत जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फिल्म सिटी तक 14.6 किलोमीटर रूट पर होगी, जिसमें 12 स्टेशन बनाए जाएंगे. नोएडा में मेट्रो के अलावा कोई भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम नहीं है. मेट्रो से दूर दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए निजी वाहन के अलावा कोई और विकल्प नहीं होता है.
फिल्म सिटी में 100 एकड़ में एम्यूजमेंट पार्क भी बनाने का प्रस्ताव है.
पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावायमुना प्राधिकरण पॉड टैक्सी को पर्यटन से भी जोड़ने का प्लान है. इसके लिए फिल्म सिटी में 100 एकड़ में एम्यूजमेंट पार्क भी बनाने का प्रस्ताव है. जेवर एयरपोर्ट पर आने वाला शख्स के पास अगर वक्त रहेगा तो वह पॉड टैक्सी से इस पार्क तक आ सकता है. इसके साथ ही स्थानीय लोगों के पास भी जेवर एयरपोर्ट के चलते आवाजाही के विकल्प होंगे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में अब नहीं डूबेगा सूरज, रात 10 बजे के बाद भी खुले रहेंगे ये बाजार, आप जमकर करें खरीददारी
यूपी सरकार से मंजूरी पहले जिन देशों में पॉड टैक्सी सेवा चल रही है, उसका अध्ययन करवाया. भारत सरकार की कंपनी इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी ने लंदन, अबू धाबी और दक्षिण कोरिया में चल रही पॉड टैक्सी का अध्ययन किया. नोएडा में एक पॉड टैक्सी में 24 यात्री सफर कर सकेंगे. पॉड टैक्सी 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी. इससे रोजना तकरीबन 8000 यात्री सफर कर सकेंगे. एक पॉड टैक्सी में 6 से 24 यात्री बैठ सकेंगे. नोएडा में इस परियोजना के लिए 112 पॉड टैक्सी मंगाए जाएंगे. इस परियोजना के लिए कंपनी क 35 साल के लिए लाइसेंस दिए जाएंगे.
.Tags: Greater noida news, Industries, Noida news, PM Modi, Public TransportationFIRST PUBLISHED : June 16, 2023, 00:10 IST
Source link