Last Updated:April 16, 2025, 20:53 ISTMurshidabad Violence: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच बहस कोई नई बात नहीं. कुछ दिनों पहले महाकुंभ को लेकर दोनों एक दूसरे पर हमलावर थे, और अब मुर्शिदाबाद को ले…और पढ़ेंममता बनर्जी और योगी आदित्यनाथ के बीच मुर्शिदाबाद को लेकर तीखी नोकझोंक.हाइलाइट्सममता बनर्जी ने योगी आदित्यनाथ को ‘भोगी’ कहा.योगी ने ममता पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस जारी.वक्फ बोर्ड कानून पास हुआ तो पूरे देश में आवाज उठी, लेकिन मुर्शिदाबाद जैसी हिंसा कहीं नहीं हुई. वैसा कत्लेआम कहीं नहीं हुआ. वहां की तस्वीरें देखकर हर किसी का दिल दहल उठा. सबने ममता सरकार पर सवाल उठाए. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बंगाल की सरकार से पूछा-आखिर क्यों ये हिंसा भड़कने दी गई. लेकिन जवाब में ममता बनर्जी पर्सनल अटैक पर उतर आईं. उन्होंने सीएम योगी को ‘भोगी’ तक कह डाला, क्या ममता दीदी पद की गरिमा भी भूल गईं? ममता दीदी, योगी आदित्यनाथ भी आपकी ही तरह एक राज्य के मुख्यमंत्री हैं. संवैधानिक पद पर हैं. इसका तो ख्याल रखा होता.
दरअसल, मामला कुछ यूं शुरू हुआ. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा पर योगी आदित्यनाथ ने ममता सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, ‘ममता बनर्जी दंगाइयों को शांति का दूत कहती हैं. बंगाल जल रहा है और मुख्यमंत्री चुप हैं. वक्फ बिल के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई क्यों नहीं की गई? हिंसा को ममताजी ने भड़काया. उन्होंने लोगों को उकसाया और कहा कि वे इस कानून को लागू नहीं करेंगी. यह उनकी नाकामी है. केंद्र सरकार वक्फ संपत्तियों को पारदर्शी बनाना चाहती है, ताकि उसका सही इस्तेमाल हो, लेकिन ममता जी को वोटबैंक की चिंता है.”
ममता का पलटवारइसके बाद ममता बनर्जी का बयान आया. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा, ‘योगी बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं. वे कहते हैं कि बंगाल जल रहा है, लेकिन मैं पूछती हूं, योगी जी, आपने अपने राज्य में क्या किया? आप सबसे बड़े ‘भोगी’ हैं. यूपी में महाकुंभ में कई लोगों की जान गई. वहां हर दिन मुठभेड़ में लोग मारे जा रहे हैं. आप लोगों को रैलियां तक नहीं निकालने देते. लेकिन बंगाल पर सवाल उठाने आ जाते हैं. बंगाल में जो कुछ हुआ, वह वक्फ बिल के खिलाफ लोगों का गुस्सा था. यह केंद्र सरकार की साजिश है, और आप उसका हिस्सा हैं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहती हूं कि इस भयानक वक्फ बिल को लागू न करें, वरना देश बंट जाएगा. अमित शाह को भी काबू में रखें, जो अपने सियासी फायदे के लिए देश को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा रहे हैं.’
योगी का ममता को जवाबममता के बयान पर योगी का भी जवाब आया. उन्होंने कहा, ‘ममता जी मुझे भोगी कह रही हैं. मैं उनसे पूछता हूं कोई भोगी क्या इतना ही पैसा रखता है? मेरे पास तो एक जोड़ी कपड़े, एक झोला, और कुछ किताबें हैं. मैंने सांसारिक सुखों का त्याग कर दिया है. मैं एक साधु हूं, और साधु की जिंदगी सादगी की होती है. लेकिन जिन्होंने सत्ता के लिए भ्रष्टाचार को गले लगाया, जिनके मंत्री जेल में हैं, वे मुझे भोगी कह रहे हैं. ममता जी, पहले अपने गिरेबान में झांकिए. बंगाल में भ्रष्टाचार की गंगा बह रही है. आपके मंत्री स्कूल भर्ती घोटाले में जेल में हैं, आपके नेता मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे हैं. आपने बंगाल को लूटने का ठेका ले रखा है, और मुझे भोगी कह रही हैं?
Location :Lucknow,Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :April 16, 2025, 20:53 ISThomeuttar-pradeshबंगाल की सीएम ने योगी को भोगी बोला… ममता दीदी क्या पद की गरिमा भी भूल गईं?