प्रयागराज. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने माफियाओं के खिलाफ ऑपरेशन माफिया चलाकर उन्हें नस्तेनाबूत करने की कार्रवाई की है. यूपी पुलिस ने भू माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को एक कदम और आगे बढ़ाते हुए अपराध से अर्जित संपत्तियां को कुर्क करने और बुलडोजर चलाने तक की कार्रवाई की है लेकिन प्रयागराज पुलिस अब बचे हुए माफियाओं और अपराधियों की संपत्ति का पता लगाने के लिए एक नई मुहिम की शुरुआत की है, जिसे ऑपरेशन जिराफ का नाम दिया गया है.
इसके जरिए माफियाओं की अपराध से अर्जित अवैध संपत्ति को चिन्हित किया जाएगा. इसके बाद उसे कुर्क करने की भी कार्रवाई की जाएगी. इस अभियान के तहत संगठित अपराध करने वाले माफियाओं, अपराधियों और उनके गुर्गों पर अंकुश लगेगा, खास तौर पर भू माफियाओं के खिलाफ इस अभियान के तहत कार्रवाई होगी. प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में बनाए गए तीनों जोनों के डीसीपी को ऑपरेशन जिराफ की निगरानी का जिम्मा सौंपा गया है.
खास बात यह है कि ऑपरेशन माफिया के तहत अब तक संगम नगरी प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद समेत दर्जनों माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. माफिया अतीक अहमद की अकेले अरबों की संपत्ति को कुर्क किया गया है और उस पर बुलडोजर भी चला है लेकिन अब भी प्रयागराज में ऐसे कई भू माफिया और अपराधी हैं, जिनकी संपत्तियों का पता लग रहा है. ऐसी संपत्तियों का पता लगाने के लिए ही ऑपरेशन जिराफ शुरू किया गया है. इसके तहत गैंगस्टर और कुख्यात अपराधी और बड़े अपराधियों के शूटर के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है.
पुलिस सूत्रों का मानना है कि प्रयागराज में ऑपरेशन जिराफ की शुरुआत हो गई है. इसके तहत माफिया अतीक अहमद की कई बेनामी संपत्तियों को चिन्हित किया जा रहा है. इन संपत्तियों को चिन्हित करने के बाद राजस्व से इसका सत्यापन कराया जाएगा, जिसके बाद पुलिस कमिश्नर प्रयागराज रमित शर्मा से कुर्की की अनुमति मांगी जाएगी. पुलिस कमिश्नर से कुर्की की इजाजत मिलने के बाद गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.
ऑपरेशन जिराफ के तहत ही पुलिस को माफिया अतीक अहमद की कई बेनामी संपत्तियों की जानकारी मिली है. इसमें शाहगंज थाना क्षेत्र में बंगाल होटल की प्रॉपर्टी के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है, जिसे कुर्क करने के लिए पुलिस कमिश्नर से अनुमति मांगी गई है. इसके अलावा मिन्हाजपुर में माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम पर 200 वर्ग गज के प्लाट की भी जानकारी जुटाई गई है जिसकी कुर्की की भी तैयारी की जा रही है. इसके अलावा झूंसी में भू माफिया गणेश यादव की भी प्रॉपर्टी चिन्हित कर उसकी गिरफ्तारी की गई है.
माफियाओं के खिलाफ शुरू किए गए ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन जिराफ रखने के पीछे भी एक बड़ी वजह बताई जा रही है. दरअसल इसके पीछे यह तर्क दिया जा रहा है कि जिराफ की गर्दन काफी लंबी होती है और उसकी ऊंचाई बहुत होती है, जिससे वह अपने आसपास की चीजों को आसानी से देख सकता है, इसीलिए इसे ऑपरेशन जिराफ का नाम दिया गया है, ताकि माफिया और गैंगस्टर पर पैनी नजर रखी जा सके और उनके खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाकर सख्त एक्शन भी लिया जा सके.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक योगी सरकार द्वारा ऑपरेशन माफिया चलाए जाने के बाद कई माफिया भूमिगत हो गए हैं, इसके बाद उनकी अवैध और बेनामी प्रॉपर्टियों पर भी कब्जे शुरू हो गए हैं. ऐसे लोगों को भी ऑपरेशन जिराफ के अंतर्गत लाया जाएगा और उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
.FIRST PUBLISHED : October 4, 2023, 16:06 IST
Source link