नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में वाहन स्वामियों को गाड़ी का परमिट बनवाने के लिए लखनऊ मुख्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. अब घर बैठे ही आवेदन किया जा सकता है. संभागीय परिवहन विभाग ने वाहन स्वामियों की सुविधा के लिए यह फैसला लिया है. लोग वाहन 4.0 साफ्टवेयर में जाकर किसी भी तरह के परमिट के लिए आवेदन कर सकते हैं. इतना ही नहीं, लोगों को परमिट लेने के लिए भी आफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, परमिट भी घर पर डाक द्वारा भेजा जा सकता है.
मौजूदा समय किसी भी तरह का परमिट लेने के लिए वाहन स्वामियों को परिवहन विभाग के मुख्यालय लखनऊ जाना पड़ता है. यानी प्रदेश में कहीं भी रहने वाला हो या फिर किसी दूसरे राज्य का, उसे लखनऊ का चक्कर लगाना पड़ रहा था. यह काम एक दिन में नहीं हो रहा था. इसलिए रुकना भी पड़ता था, जिसमें लोगों के काफी रुपए खर्च हो जाते थे.
परिवहन विभाग ने लोगों को राहत देने के लिए यह फैसला लिया है. हालांकि पहले परिवहन विभाग के जोनल कार्यालय में परमिट के लिए आवेदन होते हैं, लेकिन कुछ समय बाद सभी परमिट लखनऊ मुख्यालय में बनने लगे थे.
बस एंड कार ऑपरेटर्स कंफेडरेशन ऑफ इंडिया (सीएमवीआर) के चेयरमैन गुरुमीत सिंह तनेजा ने कहा कि शासन के इस फैसले से वाहन स्वामियों को राहत मिलेगी. घर बैठे ही परमिट संबंधी काम हो जाएंगे. वाहन स्वामियों का समय बचेगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Ghaziabad News, RTO, Uttar pradesh news
Source link