लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. मौसम विज्ञानियों ने एक और पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने की बात कही है. इससे उत्तरी और पश्चिमोत्तर भारत के मैदानी इलाकों के प्रभावित होने की संभावना है. नए पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव 28 फरवरी से शुरू होने की संभावना जताई गई है. इसका असर 2 मार्च तक रहने की संभावना जताई गई है. इसके कारण प्रभावित क्षेत्रों में 28 फरवरी से 2 मार्च के बीच नियमित अंतराल पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश के भी कई इलाके इसकी जद में आ सकते हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होने के आसार हैं. मौसम विभाग (India Meteorological Department-IMD) के ताजा पूर्वानुमानों को मानें तो मार्च की शुरुआत बारिश के साथ हो सकती है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, नया सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी और पश्चिम-उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में सोमवार से अपना असर दिखाना शुरू कर सकता है. पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव बुधवार तक रहने की उम्मीद जताई गई है. खासकर मंगलवार और बुधवार को मैदानी भागों में बूंदाबांदी से लेकर हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने मौसम के तेवर में बदलाव की संभावना को देखते हुए कुछ राज्यों के लिए चेतावनी भी जारी की है. बता दें कि मौसम में लगातार बदलाव आने और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण उच्च पर्वतीय इलाकों के साथ ही उत्तर प्रदेश जैसे मैदानी राज्यों में भी जनवरी के अंत से अभी तक नियमित अंतराल पर किसी न किसी हिस्से में बारिश दर्ज की गई है.
Weather Update: मौसम का बदला मिजाज, नोएडा-गाजियाबाद में हल्की बारिश शुरू, जानें दिल्ली और हरियाणा का हाल
उत्त्र प्रदेश में 53 mm से ज्यादा बारिशउत्तर प्रदेश के किसी न किसी हिस्से में पिछले कुछ सप्ताहों से नियमित अंतराल पर बारिश होती रही है. मौसमी दशाओं में बदलाव के चलते 1 जनवरी से 24 फरवरी तक उत्तर प्रदेश में 53 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो चुकी है. यह इस अवधि में सामान्य से अधिक है. फसलों पर भी इसका व्यापक असर पड़ा है. खासकर गेहूं, आलू, प्याज आदि की खेती ज्यादा प्रभावित हुई है. ओले गिरने से आम की फसलों को भी नुकसान होने की आशंका है, क्योंकि बौर निकलने लगे हैं.
शुक्रवार शाम को बारिशशुक्रवार शाम को मौसम में अचानक आए बदलाव से उत्तर प्रदेश के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश हुई. इसके साथ देश की राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में बूंदबादी हुई. इसके साथ ही हरियाणा के फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी हल्की बारिश दर्ज की गई. दिल्ली के कुछ इलाकों में तो ओले भी गिरे. मौसम में बदलाव का असर शनिवार को भी देखा जा सकता है.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: IMD forecast, UP weather alert
Source link