Omicron variant is less lethal than the delta form of corona but spreads faster nodbk

admin

Corona cases are increasing in uttar pradesh nodnc



गाज़ियाबाद. गाज़ियाबाद (Ghaziabad) के कौशांबी में स्थित यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Yashoda Super Specialty Hospital) के प्रबंध निदेशक डॉ. पीएन अरोड़ा (Dr. PN Arora) ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस का ‘ओमिक्रॉन’ स्वरूप ‘डेल्टा’ स्वरूप से कम घातक है, पर यह फैलता बहुत से तेज़ी है, लिहाज़ा सजग रहने की जरूरत है. अस्पताल ने एक बयान में बताया है कि डॉ. अरोड़ा कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं और उन्हें अस्पताल के पृथक-वार्ड में भर्ती किया गया है जहां डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है और उनकी हालत स्थिर है.
बयान में डॉ. अरोड़ा के हवाले से कहा गया है कि महामारी की नई लहर में सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण ज्यादा देखे जा रहे हैं. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि ये लक्षण होने पर लोग अपनी कोविड-19 की जांच जरूर करा लें जिससे संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके.
रेड अलर्ट जारी किया जा सकता हैवहीं, कुछ देर पहले खबर सामने आई थी कि दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,194 नये मामले सामने आए, जो पिछले साल 20 मई के बाद से एक दिन की सर्वाधिक संख्या है. महामारी से एक मरीज की भी मौत हुई है, जबकि संक्रमण दर बढ़ कर 4.59 प्रतिशत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की श्रेणीबद्ध प्रतिक्रिया कार्रवाई योजना के तहत, यदि संक्रमण दर लगातार दो दिन पांच प्रतिशत से अधिक रहता है तो ‘रेड’ अलर्ट जारी किया जा सकता है, जिसके चलते ‘पूर्ण कर्फ्यू’ लगाया जा सकता है और ज्यादातर आर्थिक गतिविधियां थम सकती हैं. रविवार को कोविड-19 के मामले एक दिन पहले के 2,716 मामले से 17 प्रतिशत अधिक हैं.
संक्रमण दर क्रमश: 1.73 और 2.44 प्रतिशत रही थीदिल्ली में पिछले साल 20 मई को 5.50 संक्रमण दर के साथ 3,231 मामले सामने आए थे. उस दिन 233 संक्रमितों की मौत हुई थी. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को और बृहस्पतिवार को क्रमश: 1,796 और 1,313 मामले सामने आए थे, जबकि संक्रमण दर क्रमश: 1.73 और 2.44 प्रतिशत रही थी.
(हिन्दी न्यूज)

आपके शहर से (गाजियाबाद)

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद

ओमिक्रॉन वेरिएंट कोरोना के डेल्टा स्वरूप से कम घातक, पर तेजी से फैलता है: डॉ PN अरोड़ा

Delhi Weather: बर्फीली हवाओं से दिल्ली-एनसीआर में बढ़ी ठिठुरन, प्रदूषण का कहर जारी

वैष्णो देवी मंदिर भगदड़ हादसा: योगी सरकार ने किया 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान

UP Crime News: शराब की पेशकश कर घर बुलाया, पत्नी-बहन के सामने रॉड से पीट-पीट कर मार डाला, रातभर शव पास में रखा और फिर…

दिल्‍ली में बच्चों के वैक्सीनेशन की तैयारियां तेज, आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

traffic alert: मेरठ, मुजफ्फरनगर और हरिद्वार जाने वाले वाहन चालक ध्‍यान दें, दो दिन रहेगा डायवर्जन

Ghaziabad News- नए साल की जश्‍न की तैयारी कर रहे हैं तो जान लें उत्‍तर प्रदेश पुलिस की गाइड लाइन

गाजियाबाद के विधायक फिर कोरोना पॉजिटिव, कोरोना के मामले में प्रदेश में चौथे नंबर पर जिला

Omicron: तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए Ghaziabad अलर्ट, जानें अपने इलाके में कितने मरीज?

UP: गाजियाबाद में मेट्रो स्टेशनों के बाहर लगी लंबी कतारें, यात्री बोलीं- 2 घंटे से लाइन में खड़ी हूं!

दिल्ली में ओमिक्रॉन पर यलो अलर्ट, मगर नोएडा-गाजियाबाद और फरीदाबाद में न कोई पाबंदी, न गाइडलाइन

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Corona Virus, Ghaziabad News, Omicron, Uttar pradesh news



Source link