नोएडा: नए साल के मौके पर देश भर में लोगों ने अलग-अलग अंदाज में जश्न मनाया. इस दौरान लोगों डीजे पार्टी से लेकर शराब पार्टी सहित कई तरह के आयोजन कर धूमधाम से नए साल का स्वागत किया. उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी हर साल की तरह इस साल भी नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया गया. इस बार नोएडा के लोगों ने तो शराब के सेवन में एक नया रिकॉर्ड बना डाला. आबकारी विभाग के अनुसार, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को शराब की कुल बिक्री 16 करोड़ रुपये से अधिक रही. बीते साल के मुताबिक यह काफी ज्यादा है.बीते साल का तोड़ा रिकॉर्डआबकारी विभाग के अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 31 दिसंबर को शराब की बिक्री करीब 14 करोड़ रुपये की हुई, जबकि 1 जनवरी को यह आंकड़ा दो करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच गया. यह पिछले साल की तुलना में काफी अधिक है. बीते 2024 में नए साल के अवसर पर 1 जनवरी तक शराब की बिक्री 14.82 करोड़ रुपये थी.बढ़ी डिमांडनए साल का जश्न मनाने के लिए नोएडा में लोगों ने जमकर शराब की खरीदारी की और दोस्तों के साथ खूब जाम छलकाया. बड़े होटलों, बार और पार्टी आयोजनों में शराब की खपत सबसे अधिक देखी गई. इसके अलावा, निजी पार्टियों और घरों में भी बड़ी मात्रा में शराब का सेवन किया गया. इस बार नए साल पर 712 जगहों पर परमिशन लेकर पार्टी ऑर्गेनाइज की गई थी. इस बार सभी शराब ठेकों को दुकान खोलने के लिए एक घंटा अतिरिक्त समय भी दिया गया था.FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 23:10 IST