प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक, एक ही साइज के साथ कई खोखे यानी गुमटियों के लिए बोली लगाई गई थी. इस बोली से प्राधिकरण को 1 वर्ष में 1 करोड़ 25 लाख रुपए के राजस्व की प्राप्ति हो सकती है. के-3 किओस्क के लिए 20 लोगों ने बोली लगाई थी. इसकी अधिकतम बोली ₹325000 प्रति महीने लगी है, जिसके बाद सोनू झा ने बाजी मारी.
Source link