OMG News: पीलीभीत के भयभीत पुलिसवालों की रक्षा कर रहा है लंगूरी बंदर, जानें यह रोचक माजरा

admin

OMG News: पीलीभीत के भयभीत पुलिसवालों की रक्षा कर रहा है लंगूरी बंदर, जानें यह रोचक माजरा



रिपोर्ट : सृजित अवस्थी

पीलीभीत. आमतौर पर कहा जाता है कि पुलिस के डर से बड़े-बड़े अपराधी कांप उठते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बंदरों के आतंक ने पुलिस को ही डरा रखा है. अब बंदरों के आतंक से निपटने के लिए यूपी पुलिस ने एक अनूठा तरीका खोज निकाला है. पुलिस ने थाने में लंगूरी बंदर के पोस्टर चिपकाए हैं. उनका मानना है कि साधारण बंदर लंगूरी बंदर से डरते हैं. ऐसे में पोस्टर देखकर बंदर थाने से दूरी बना रहे हैं.

दरअसल, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले का एक बड़ा हिस्सा जंगल है. ऐसे में यहां जंगली बंदर बहुतायत में पाए जाते हैं. ये बंदर कई बार लोगों के लिए आफत का सबब भी बन जाते हैं. बीते कई दिनों से बिलसंडा थाने में भी बंदरों ने उत्पात मचा कर रखा है. फरियादी तो फरियादी ये शरारती बंदर पुलिसकर्मियों तक को नहीं बख्शते. इनसे से निपटने के लिए लोग अपने-अपने स्तर पर उपाय करते हैं. ऐसा ही कुछ उपाय पीलीभीत के बिलसंडा थाने में किया गया है. यहां थाने के भवन की दीवारों पर लंगूरी बंदर के पोस्टर चिपका दिए गए हैं. ऐसा देखा जाता है कि साधारण बंदर अपने से अलग दिखने वाले लंगूरी बंदर से घबराते हैं. हाल फिलहाल बिलसंडा थाने में लगा ये पोस्टर देख कर बंदरों ने थाने से दूरी बना ली है. अब ये जुगाड़ यूपी पुलिस के कब तक काम आता है ये तो वक्त ही बता पाएगा.

जिलेभर में है बंदरों का आतंक

बीते कई दिनों से पीलीभीत जिले के तमाम इलाकों से बंदरों के आतंक की खबरें सामने आ रही हैं. बीते कुछ महीने पहले एक बंदर ने 4 माह के बच्चे पर हमला कर दिया था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद अधिकरियों ने आबादी इलाकों से बंदरों को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ने की बात कही थी. पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए बिलसंडा थाना अध्यक्ष अचल कुमार ने बताया बीते कई दिनों बंदरों का थाने में काफी आतंक था. बंदर थाने से कपड़े ले जाने से लेकर बिजली के तारों को नुकसान पहुंचा रहे थे. ऐसे में लंगूरी बंदर के पोस्टर लगाए हैं. अब साधारण बंदर इसे देख कर दूर भाग रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Monkeys problem, Pilibhit news, UP policeFIRST PUBLISHED : December 15, 2022, 15:37 IST



Source link