बहराइच. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के लिए गुरुवार को मत डाले जाएंगे. ऐसे में प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां अपने चरम पर हैं. उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर हर दिन कोई न कोई चौंकाने वाली खबर सामने आती है. अब ऐसा ही एक मामला बहराइच में सामने आया है. यहां विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) की 1 सीट के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadai Party) की ओर से दो प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल कर दिया. अब यह चर्चा का विषय बन गया है. लोगों के मन में सवाल उठने लगे हैं कि अब आगे क्या होगा? दोनों सपा नेताओं का पर्चा मान्य रहेगा या फिर इनमें से किन्हीं एक का नामांकन पत्र खारिज किया जाएगा? यदि एक प्रत्याशी का पर्चा खारिज होगा तो वह कौन होगा?
यूपी में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. नेताओं में चुनाव लड़ने की होड़ लगी हुई है. नेता पार्टी में जुगाड़ लगाकर टिकट हासिल करने के बाद अपना नामांकन करा रहे हैं. लेकिन क्या अपने कभी सुना है कि एक विधानसभा पर एक ही पार्टी के 2 प्रत्याशियों ने नामांकन करा लिया? अगर नहीं सुना है तो अच्छी तरह से जान लें. बहराइच की कैसरगंज विधानसभा सीट को लेकर कुछ ऐसा ही हुआ है. यहां दो अलग-अलग प्रत्याशियों ने समाजवादी पार्टी की ओर से पर्चा दाखिल कर दिया है. दोनों ही प्रत्याशी समाजवादी पार्टी से बाकायदा A B फार्म लाकर नामांकन किया है. दोनों खुद को सपा समर्थित प्रत्याशी बता रहे हैं.
UP Election: ‘सुनो केजरीवाल’ से लेकर ‘सुनो योगी’ तक, पढ़ें देश के 2 मुख्यमंत्रियों के बीच जुबानी हमले की पूरी कहानी
अजब-गजब खेलबहराइच में 5वें चरण में मतदान होना है, जिसको लेकर जिले में नामांकन प्रक्रिया चल रही है. कैसरगंज विधानसभा सीट से 2 सपा प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है. पहले मसूद आलम ने सपा की ओर से नामांकन कराया. उनके बाद कैसरगंज विधानसभा सीट से ही आनंद यादव ने भी पर्चा दाखिल कर दिया. बताया जाता है कि समाजवादी पार्टी की लिस्ट में पहले मसूद आलम को प्रत्याशी बनाया गया था. मसूद आलम पर गैर जनपद निवासी होने को लेकर उनका विरोध शुरू हो गया था. विरोध को देखते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कैसरगंज विधानसभा सीट पर बिना आधिकारिक बयान के आनंद यादव को A B फार्म दे दिया. अब दोनों ने कैसरगंज विधानसभा सीट पर नामांकन करा लिया है, ऐसे में कैसरगंज विधानसभा में सपा समर्थकों में पार्टी प्रत्याशी को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति पैदा हो गई है.
अभी तक फैसला नहींहालांकि, पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक निर्णय नहीं लिया गया है कि दोनों में से कौन कैसरगंज से विधानसभा चुनाव लड़ेंगा. इस बीच, मसूद आलम ने खुद को टिकट मिलने पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को धन्यवाद दिया है. उन्होंने बताया की कैसरगंज में 20 वर्षो में साइकिल नहीं जीत पाई है, इसलिए उच्च नेताओ ने उन्हें टिकट दिया है. दूसरे प्रत्याशी आनंद यादव ने दावा किया की वे समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी हैं. उन्होंने भी सपा सुप्रीमो का धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा की उनको पार्टी की तरफ से A B फॉर्म के साथ स्पेशल लेटर मिला है, जिसके बाद उन्होंने नामांकन किया है.
आपके शहर से (बहराइच)
उत्तर प्रदेश
OMG Election News: एक ही सीट से सपा के 2 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन, पढ़ें चुनाव की अजब-गजब कहानी
UP Chunav 2022: बीजेपी ने कितने मंत्रियों के काटे टिकट, किसकी बदली सीट और कौन है मैदान से बाहर, जानें सबकुछ
OYO नहीं फ्रॉड करने वालों के खाते में जा रही थी बुकिंग की रकम, जानिए कैसे
Passport News – पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए राहतभरी खबर, नहीं करना होगा लंबा इंतजार
UP Election: ‘सुनो केजरीवाल’ से लेकर ‘सुनो योगी’ तक, पढ़ें देश के 2 मुख्यमंत्रियों के बीच जुबानी हमले की पूरी कहानी
Uttar Pradesh Weather: उत्तर प्रदेश में फिर करवट बदलेगा मौसम, बारिश-शीतलहर को लेकर बड़ा अपडेट
UP Election: नोएडा में एक घर से मिला करोड़ों का कैश, नोट गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन
UP Chunav: ममता बनर्जी पहुंचीं लखनऊ, अखिलेश बोले-यूपी की धरती पर ‘दीदी’ का हार्दिक अभिनंदन, BJP ने कही ये बात
UP Crime: खैर की लकड़ी समेत दो तस्कर पकड़े, SSP बोले-यहां पुष्पा का नहीं कानून का राज चलता है
Etawah: इंस्टाग्राम पर कमेंट बर्दाश्त न कर सकी 17 साल की छात्रा, यमुना में कूद कर दी जान, जानें पूरा मामला
UP Chunav: पिता की विरासत बचाने के लिए बेटों ने शुरू की सियासत, जानें कौन-कौन है बाराबंकी के मैदान में
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Bahraich news, Uttar Pradesh Assembly Elections
Source link