OMG: नाश्ते में 2 किलो मीट, वजन 95 KG, इस खूंखार कुत्ते की कीमत जानकर आप रह जाएंगे हैरान

admin

OMG: नाश्ते में 2 किलो मीट, वजन 95 KG, इस खूंखार कुत्ते की कीमत जानकर आप रह जाएंगे हैरान



मेरठ. यूपी के मेरठ में आजकल कृषि मेला लगा हुआ है. इस मेले में एक डॉग शो भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मेले में ऐसा कुत्ता भी आया है जिसकी शक्ल भालू जैसी लगती है. इस कुत्ते का नाम है कालिया. कालिया के साथ सेल्फी लेने वालों का तांता लगा हुआ है. लेकिन हल्का सा ये कुत्ता भौंकता है तो सबकी सिट्टी पिट्टी गुम हो जाती है.

कुत्ते के मालिक डॉक्टर विद्यारत्न का कहना है कि लखपति कालिया डॉग केन कोरसो ब्रीड का है. ये एक बड़ा, मांसल कुत्ता है. आम तौर पर काले, भूरे या चमकीले रंग के होते हैं. इनका सिर बड़ा, थूथन चौड़ा और आंखें गहरी होती हैं. उनके कान वी-आकार के होते हैं और उनके सिर के करीब लटकते हैं. केन कोर्सोस अपनी बुद्धिमत्ता, वफादारी और सुरक्षा के लिए जाने जाते हैं. वो बहुत प्रशिक्षित भी है. उन्होंने बताया कि ये रुस से इंपोर्ट किया गया है. डॉक्टर विद्यारत्न का कहना है कि उन्होंने दो एकड़ भूमि इस डॉग के टहलने के लिए ही छोड़ी हुई है.

ढाई साल की उम्र का कालिया दो किलो मीट रोज खाता है और कूलर में रहता है. उन्होंने बताया कि वो डॉग्स का कारोबार करते हैं. वो बताते हैं कि इस कार्य में अच्छा मुनाफा होता है. इनके पपीज भी एक लाख तक बिक जाते हैं. कृषि मेले में चल रहे डॉग शो में एक से बढ़कर एक ब्रीड के श्वान देखने को मिल रहे हैं. एक डॉगी जिसका नाम कोको है वो इतना क्यूट है कि लोग उसके साथ सेल्फी लेते हैं. इस डॉगी से लोग डरते नहीं है बल्कि उसे गोद में लेने को आतुर रहते हैं. इऩ डॉग ओनर्स से जब पूछा गया कि ऐसे ताकतवर श्वान को संभालना भी चुनौती होती होगी.

बताया गया कि डॉग को बेहद केयर के साथ रखना चाहिए ताकि दूसरों को परेशानी न हो. आए दिन होने वाले पिटबुल के हमलों को लेकर इऩ डॉग कारोबारियों का कहना है कि गलती कुत्तों की नहीं होती उसके मालिक की ही होती है, जिनकी लापरवाही की वजह से हादसे होते हैं. वाकई में इऩ कुत्तों को जो भी देख रहा है वो यही कह रहा है वाह क्या बात है.
.Tags: Dog Breed, Meerut news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 17, 2023, 22:41 IST



Source link