फतेहपुर. पियक्कड़ों के जाम छलकाने असर ऐसा हुआ कि उत्तरप्रदेश के आबकारी विभाग (UP Excise Department) ने रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल उत्तरप्रदेश के फतेहपुर जिले में वर्ष 2022 में पियक्कड़ों ने इतना जाम छलकाया की आबकारी विभाग मालामाल हो गया है. पिछड़ा जिला होने के बावजूद भी पियक्कड़ों ने आठ महीने में 2 अरब 76 करोड़ 17 हजार की शराब गटक लिया है. बता दें, फ़तेहपुर जिले में देशी, अंग्रेजी शराब (Wine Shop) सहित बीयर की 461 दुकानें संचालित हैं.
सहायक आबकारी आयुक्त सुरेश कुशवाहा ने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के करीब राजस्व पहुंच चुका है. मार्च तक लक्ष्य को पूर्ण कर लिया जाएगा. बता दें, जिले में कुल देशी, अंग्रेजी शराब सहित बीयर की 461 दुकानें हैं, जिसमे देशी शराब की 314 दुकानें संचालित है.
बीते आठ माह में 60 लाख 25 हजार 977 लीटर शराब की बिक्री हुई है, जिसमे 1 अरब 44 करोड़ 2 लाख 85 हजार 40 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है. वहीं अंग्रेजी शराब की बात करें तो जिले में कुल 79 अंग्रेजी शराब की दुकान हैं, जिनमे अब तक 17 लाख 47 हजार 611 बोतल की बिक्री हुई है. जिसमे 69 करोड़ 90 लाख 44 हजार 440 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है.
New year: आप पीकर लुढ़केंगे तो चोट से बचाएगी NOIDA POLICE, आपको घर भी पहुंचाएगी! जानें क्या है प्लान
बीयर की दुकानों की बात करें तो जिले में कुल 68 दुकानें संचालित हैं, जिसमे अब तक 38 लाख 89 हजार 910 केन की बिक्री हुई है, जिसमे 3 करोड़ 11 लाख 92 हजार 800 रुपए की प्राप्ति हुई है. वर्ष 2021 की बात करें तो इस माह नवंबर तक लगभग 9 करोड़ 99 लाख 65 हजार रुपए की वृद्धि देखी गई. इतना ही नहीं जिले में 38 दुकानें भांग की संचालित है जिसमे 9366 किलोग्राम भांग बिक्री का 48 लाख 13 हजार रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Fatehpur News, Liquor business, UP newsFIRST PUBLISHED : December 31, 2022, 15:14 IST
Source link