OMG: ज्वेलर्स के यहां 4 दिन तक इनकम टैक्स की रेड, 30 Kg सोना, 7 क्विंटल चांदी का नहीं मिला हिसाब

admin

OMG: ज्वेलर्स के यहां 4 दिन तक इनकम टैक्स की रेड, 30 Kg सोना, 7 क्विंटल चांदी का नहीं मिला हिसाब



गोरखपुर. आयकर विभाग की टीम ने यूपी के गोरखपुर में मैराथन छापेमारी की है. शहर के घंटाघर स्थित हनी ज्वेलर्स के यहां 17 अक्टूबर की सुबह 7 बजे से छापेमारी शुरू हुई जो चार दिन तक यानी 20 अक्टूबर तक चली. अभी तक गोरखपुर में किसी भी ज्वेलर्स के यहां पड़ा आयकर विभाग का ये सबसे बड़ा और लंबा छापा है. करोड़ों रुपये के हेरफेर और कर चोरी का मामला सामने आ रहा है. 17 और 18 अक्टूबर को आयकर की टीम ने छापेमारी कर सामान को बरामद किया था.

सूत्रों के अनुसार करीब 30 किलो सोना और 700 किलो चांदी के कागजों में हेरफेर मिले हैं, साथ ही करीब 35 लाख रुपये भी आयकर की टीम ने सीज किया है. 19 अक्टूबर को लखनऊ से आयी वैल्यूएशन टीम ने पकड़े गये सामनों का मूल्यांकन किया. आयकर की टीम ने करीब 40 पैन ड्राइव और हार्डडिस्क को भी कब्जे में लिया है. 20 अक्टूबर को कागजों का मिलान किया जा रहा है. पूर्वांचल में जिस तरह से छापेमारी की जा रही है उससे तो यही लग रहा है कि सर्राफा ये यहां बड़ी हेरफेर थी.

अब आयकर के बाद जीएसटी की टीम की भी इंट्री इस जांच में हो सकती है. सर्राफा मार्केट में ये चर्चा है कि इस परिवार का बिहार के एक राजनीतिक परिवार से भी संपर्क है. साथ ही ये भी चर्चा है कि नेपाल और थाइलैंड से तस्करी कर आये सोना और चांदी को ये खुले मार्केट में खापने का भी काम करता था. पिछले दिने एक बड़े कारोबारी को तस्करी के सोने के साथ जौनपुर ने डीआरआई की टीम ने गिरफ्तार किया था.

पूर्वांचल में इन दिनों नेपाल के रास्ते सोना तस्करी करने वालों पर डीआरआई की टीम ने कार्रवाई की है. नेपाल और भारत के बीच खुली सीमा होने के कारण तस्करों के लिए ये रास्ता काफी मुफीद साबित होता है. अब कागजों की जांच के बाद ये पता चल पायेगा कि कितना बड़ा गोलमाल हुआ है.
.Tags: Gorakhpur news, Income tax raid, Income Tax Raids, UP newsFIRST PUBLISHED : October 20, 2023, 17:04 IST



Source link