OMG : जूस की दुकान चलाने वाले को आयकर विभाग ने थमाया इतने करोड़ का नोटिस, रकम देख हुआ बेहोश!

admin

OMG : जूस की दुकान चलाने वाले को आयकर विभाग ने थमाया इतने करोड़ का नोटिस, रकम देख हुआ बेहोश!

Last Updated:March 25, 2025, 23:45 ISTShocking News : अलीगढ़ में जूस की दुकान चलाने वाले मोहम्‍मद रईस को आयकर विभाग ने 7.79 करोड़ रुपये का नोटिस थमाया है. रईस ने बताया कि मैं पढ़ा-लिखा नहीं हूं और जब यह नोटिस मैंने एक वकील साहब को दिखाया तो उन्‍होंने…और पढ़ेंअलीगढ़ में आयकर विभाग ने जूस वाले को नोटिस दिया है. हाइलाइट्सआयकर विभाग ने रईस को 7.79 करोड़ का नोटिस भेजा.रईस की जूस की दुकान से रोजाना मामूली कमाई होती है.रईस का परिवार नोटिस से बेहद परेशान और खौफजदा है.अलीगढ़. जूस की मामूली दुकान चलाने वाले मोहम्‍मद रईस को आयकर विभाग ने 7.79 करोड़ रुपए का नोटिस दिया है. आयकर विभाग ने चार दिनों में नोटिस का जवाब मांगा है. नोटिस देखकर रईस के होश फाख्ता हो गए हैं, पूरा परिवार ख़ौफ़ज़दा है. रईस की सिविल कोर्ट कैंपस में दी बार एसोसिएशन के पास जूस की छोटी सी दुकान है. इस दुकान में रईस और उसके बुजुर्ग पिता ही काम करते हैं. रईस ने बताया कि हजार-पांच सौ की रोजाना कमाई होती है जिससे मुश्किल से ही घर चल पाता है. रईस की बहन अलिसा ने बताया कि मेरे शौहर कहीं चले गए हैं, ऐसे में मेरा भाई ही अपना और मेरे घर का खर्चा चलाता है. एक नोटिस ने हम दो परिवारों को परेशान कर दिया है.

अलिसा ने कहा कि रमजान के दिनों में ऐसा नोटिस आने के बाद से घर में सन्‍नाटा है. भाई दुकान पर भी नहीं जा पा रहा है. नोटिस और करोड़ों रुपए जमा करने की बात से भाई डिप्रेशन में आ गया है. उसे बीपी की दवाई लेनी पड़ रही है. वहीं घर में माता-पिता बुजुर्ग हैं ; वे भी खौफजदा हैं. यह नोटिस गलत है और इसकी जांच होनी चाहिए और भेजने वाले पर एक्‍शन लेना चाहिए. इधर, मोहम्‍मद रईस ने बताया कि अब वकील साहब और आयकर विभाग के चक्‍कर काटने पड़ रहे हैं. जवाब देने के लिए 4 दिन का समय दिया गया जिसमें हम समझ ही नहीं पाए कि ये नोटिस क्‍या होता है.

मोहम्‍मदद रईस ने बताया कि जब आयकर विभाग के अफसर बता रहे हैं कि मेरे आधार कार्ड और दस्‍तावेज का किसी ने गलत इस्‍तेमाल करते हुए कोई कंपनी या बिजनेस किया होगा, इसलिए यह नोटिस आया है. रईस ने बताया कि सारा दिन मेहनत के बाद जो रकम मिलती है, उससे परिवार का गुजारा करना बहुत मुश्किल होता है, कमाई का एक ही जरिया है. जूस की दुकान में परिवार ही काम करता है; इसके अलावा और कोई आय नहीं है और ना ही उसका कोई जरिया है. इस नोटिस के बाद से दिन रात की नींद उड़ गई है और बूढ़े माता-पिता बेहद परेशान हैं.
Location :Aligarh,Aligarh,Uttar PradeshFirst Published :March 25, 2025, 23:45 ISThomeuttar-pradeshOMG: जूस की दुकान वाले को करोड़ों का IT नोटिस, रकम देख हुआ बेहोश!

Source link