OMG: गणतंत्र दिवस के दिन मेरठ में उड़ेगी सोने की पतंग, खासियत जान आप भी रह जाएंगे हैरान

admin

OMG: गणतंत्र दिवस के दिन मेरठ में उड़ेगी सोने की पतंग, खासियत जान आप भी रह जाएंगे हैरान



हाइलाइट्ससोने की इस पतंग को मेरठ के सर्राफा व्यापारी ने तैयार किया है. इस पतंग को बनाने में 21 लाख रुपये का खर्च आया हैइसे 26 जनवरी को उड़ाया जाएगामेरठ. गणतंत्र दिवस पर हर ओर देश में खुशियां ही खुशियां होती हैं लेकिन क्रांति की नगरी मेरठ में इस बार गणतंत्र दिवस खास तरीके से मनाने की पूरी तैयारी हो चुकी है. यहां इक्कीस लाख की खास पतंग तैयार की गई है. इक्कीस लाख की ये पतंग सोने से बनी है. ये पतंग उड़ाकर मेरठ में गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जाएगा. इस खास पतंग की कीमत जो भी सुन रहा है वो हैरान हो जा रहा है कि आखिर इसकी खासियात क्या है.

आपको बता दें कि मेरठ के सर्राफा व्यापारी ने 21 लाख रुपये की पतंग तैयार की है, जो सोने से बनी है. सर्राफा व्यापारी अंकुर ने News 18 को बताया कि रिपब्लिक डे के लिए ये विशेष पतंग तैयार की गई है. ये पतंग सोने से बनाई गई है. इस पतंग को सात कारीगरों ने 16 दिनों में तैयार किया है. इसकी खासियत है कि इस पर सोने की परत चढ़ी है. इसकी डोर और चरखी को भी सोने से ही बनाया गया है. इस बार 26 जनवरी को बसंत पंचमी भी मनाई जानी है. ऐसे में यह पर्व और भी ज्यादा खास हो गया है.

इधर गणतंत्र दिवस पर मेरठ के बने हुए तिरंगे भी अलग अलग राज्यों में फहरेंगे मेरठ के बने हुए तिरंगे कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक फहरते हैं. तिरंगे की भी निराली कहानी है. मेरठ में एक परिवार तो ऐसा है जो तीन पीढ़ियों से देश की आऩ बान शान झंडा बनाने में जुटा है. ये कहानी है उस परिवार की जिसने आज़ादी का पहला तिरंगा बनाया था. ये कहानी है 1925 में जन्मे मेरठ के सुभाष नगर निवासी नत्थे सिंह के परिवार की. नत्थे सिंह तो नहीं रहे लेकिन उनकी पीढ़ियां आज भी तिरंगा बनाकर इस मिट्टी का कर्ज़ उतार रहे हैं. कभी लालटेन में तिरंगा बनाने वाला नत्थे सिंह का परिवार आज भी एक छोटे से कमरे में तिरंगा बनाने में जुटा हुआ है.

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

Meerut News: तेंदुआ बना वन विभाग के लिए चुनौती, 17 जगह लगवाए CCTV, फिर भी…

Meerut News: मेरठ नगर निगम ने कबाड़ से बनाई कुर्सी-मेज, आप भी जानें तरीका

Weather Today: पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, कई राज्‍यों में बारिश के आसार; बिहार में जारी रहेगा शीतलहर का सितम

Meerut News: मेरठ पुलिस ने बंजारा का 6 करोड़ का आलीशान बंगला किया कुर्क, जानिए कौन था अकबर बंजारा?

Meerut News: रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध हुक्का बार का खुलासा, बच्चों को नशा परोसने वाला मैनेजर गिरफ्तार

CCSU Meerut: सीसीएसयू में तैयार होंगे खिलाड़ी, क्रिकेट-तीरंदाजी समेत इन खेलों पर रहेगा फोकस

Success Story: पति IAS, पत्नी यूट्यूबर, देखें किसकी कमाई है ज्यादा

Basant Panchami 2023: मेरठ के सर्राफा व्यापारी ने बनाई खास पतंग, कीमत उड़ा देगी आपके होश

Meerut News: गिनीज बुक में दर्ज होगी 24000 हीरों की अंगूठी? सोने-चांदी का संसद भवन, रैपिड रेल भी देखें

UP के इस शहर में बढ़ी हार्ट अटैक से पीड़ित मरीजों की संख्या, सामने आया चौंकाने वाला आंकड़ा

उत्तर प्रदेश

नत्थे सिंह के बेटे का कहना है कि आखिरी सांस तक तिरंगा ही बनाएंगे और तिरंगे में लिपटकर रुख्सत होंगे. यह माना जाता है कि देश में जब पहला राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया था, उसको भी मेरठ में ही सिलकर तैयार किया गया था. रमेश बताते हैं कि उनके पिता स्वर्गीय नत्थे सिंह ने बताया था कि जब राष्ट्रीय ध्वज फहराने की बात की गई तो सबसे बड़ी समस्या सामने आई थी कि कहां यह तिरंगा बनाया जाए. तब क्रांतिकारियों की एक विशेष टीम मेरठ आई थी. तिरंगे झंडे को 2 दिन में सील कर तैयार करने के लिए कहा गया था. तब रातों-रात बनाकर तिरंगे झंडे को टीम को सौंप दिया गया था. जिसके बाद वह टीम राष्ट्रीय ध्वज को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गई थी.

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा इस तिरंगे को लाल किले से फहराया था. मेरठ में ये परिवार तो तिरंगा बना ही रहा है. यहां कई जगह आजकल सिर्फ तिरंगा ही बनाया जा रहा है. मेरठ की एक फैक्ट्री के मज़दूर भी तिरंगा बनाना अपनी शान समझते हैं. इनकी ज़ुबां पर एक ही नारा है. भारत माता का जयकारा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Kite Festival, Meerut city news, Meerut news, UP newsFIRST PUBLISHED : January 12, 2023, 21:42 IST



Source link