OMG: अगर महंगे रेस्टोरेंट के शौकीन हैं तो सतर्क हो जाएं, आर्डर किये गए चिकेन में निकला सेफ्टीपिन !

admin

OMG: अगर महंगे रेस्टोरेंट के शौकीन हैं तो सतर्क हो जाएं, आर्डर किये गए चिकेन में निकला सेफ्टीपिन !



रिपोर्ट- शिवम सिंह

दिल्ली. अगर आप भी ब्रांडेड रेस्टोरेंट में ही खाने के शौकीन हैं तो अब आंख बंद करके भरोसा करना बंद कर दीजिए. अक्सर देश के ब्रांडेड व नामित कंपनियों के रेस्टोरेंट से बने लजीज खानपान का लोगों में काफी शौक होता है लेकिन कुछ मामलों में इन महंगे और नामी कंपनियों के गुणवत्ता पर सवाल उठते हैं. दरअसल राजधानी दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में प्रसिद्ध आउटलेट KFC से एक महिला ने चिकन पॉपकॉर्न ऑर्डर किए थे, लेकिन खाने के दौरान एक पीस में सेफ्टीपिन होने से महिला घबरा गई.

हालांकि गनीमत ये रही कि महिला ने सेफ्टीपिन को खाने से पहले ही देख लिया था. जिसके बाद उनके पति अभय भाटी की तरफ से इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है और उन्होंने KFC के खिलाफ लीगल नोटिस भेजा है. इस मामले में महिला की तरफ से लीगल नोटिस भेजने वाले अधिवक्ता आनंद कटियार ने बातचीत के दौरान बताया कि 26 मई 2023 को स्विग्गी एप के माध्यम से KFC रेस्टोरेंट के नंबर 7, 8, 9, 10  ग्रैंडली  सिनेमा कंपलेक्स कम्युनिटी सेंटर न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी को चिकन पॉपकॉर्न ऑर्डर किया गया था.


आर्डर प्राप्त होने के बाद जैसे ही महिला ने चिकन पॉपकॉर्न का पैकेट खोला तो उसे एक पीस में सेफ्टीपिन दिखा. हालांकि अगर महिला ने उसे नहीं देखा होता तो बच्चे सेफ्टिपिन वाला टुकड़ा भी खा सकते थे. महिला द्वारा इस से जुड़ा एक वीडियो भी अधिवक्ता को सौंपा गया है जिस वीडियो में चिकन पॉपकॉर्न में मिला सेफ्टीपिन देखा जा रहा है. इस वीडियो में महिला की तरफ से KFC पर निशाना साधते हुए कहा गया कि यह उनके बच्चों और पूरे परिवार के साथ बड़ा खिलवाड़ है. फिलहाल अभी तक मिली जानकारी के अनुसार KFC की तरफ से इस मामले से जुड़ी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है .
.Tags: Delhi newsFIRST PUBLISHED : July 06, 2023, 21:17 IST



Source link